
पुलिस को मास्क बांट कर मनाया जन्मदिन
कोरोना महामारी के दौरान रोजाना यह नजारा नजर आ रहा है कि कहीं पर ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कहीं पर किसी को इंजेक्शन समय पर नहीं मिल पा रहा है, रोजाना हजारों की तादाद में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। इस महामारी के दौरान राजधानी जयपुर के ईदगाह इलाके के रहने वाले 11 वर्षीय साकिब ने अपना जन्मदिन नहीं मनाते हुए अपनी पॉकेटमनी से पुलिस के जवानों के लिए मास्क की व्यवस्था करते हुए एक अलग ही मिसाल कायम की है। साकिब जयपुर के बरह्मपुरी पुलिस थाना, सुभाष चौक थाना, रामगंज थाना, गलता थाना पहुंचा और इन सभी थानों में थाना अधिकारियों को अपने हाथों से मास्क के पैकेट दिए। जिसे देखकर पुलिस के जवानों ने उसके हौंसले की तारीफ की और कहा कि आप देश का भविष्य हैं इसलिए जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता और सरकार घरों से बाहर निकलने का नहीं कहती तब तक घरों में ही रहें, वहीं पुलिस के जवानों ने साकिब का मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया। इस दौरान साकिब ने पुलिस को वादा किया कि वह सरकारी गाइडलाइंस की खुद भी पालना करेगा और घर वालों से भी करवाएगा। आपको बता देे कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है ऐसे में साकिब ने रमजान के अधिकांश रोजे भी रखे हैं और साथ में इबादत भी कर रहा है। साकिब ईदगाह के वन विहार कॉलोनी का रहने वाला है और छटी क्लास में पढ़ाई कर रहा है। उसका ख्वाब पुलिस ऑफिसर बनना है।
Published on:
06 May 2021 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
