
जलसंसाधन विभाग को मिले नए मुख्य अभियंता
जयपुर।
BISALPUR बांध में त्रिवेणी से पानी की आवक कम होने के बाद भी जारी है। सोमवार शाम तक बांध में 15 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। पानी की इस अतिरिक्त आवक से बांध का जल स्तर 310.78 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। वहीं त्रिवेणी से 3.30 मीटर के साथ बह रही है। अब जल संसाधन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि फिर से बारिश का दौर शुरू होने पर बांध में पानी की आवक तेज होगी।
मानसून का दौर बीते तीन दिन से थमा हुआ है और बीसलपुर में पानी की आवक अब कम हुई है। लेकिन त्रिवेणी और कैचमेंट एरिया में बारिश से पानी की आवक बनी हुई हैं। बांध में अब तक 12 टीएमसी से ज्यादा पानी आ चुका है। ऐसे में फिलहाल 35 लाख की आबादी वाले जयपुर शहर की पेयजल सप्लाई का संकट समाप्त हो गया है।
पहले बारिश की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बांध में अब सिर्फ अक्टूबर तक का ही पानी बचा हुआ है। अगर बारिश नहीं होती है तो जयपुर में तीन महीने बाद WATER SUPPLY परेशानी हो सकती है। लेकिन अगस्त के महीने में झमाझम बारिश होने से अब यह संकट खत्म हो गया है। एक हिसाब से माने तो अब तक बांध में चार टीएमसी पानी आ गया है।
Published on:
10 Aug 2021 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
