
जयपुर। पिंकसिटी की लाइफलाइन बीसलपुर डेम लगातार छलक रहा है। डेम में पानी की बंपर आवक के चलते 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। भीलवाड़ा, अजमेर और चित्तौड़ जिलों में हुई भारी बारिश से बांध में पानी की आवक में सहायक नदियां उफान पर हैं जिसके चलते बीसलपुर बांध के गेट खोलकर चौथे दिन भी पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
बांध पर तैनात जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में त्रिवेणी में पानी का बहाव चार मीटर से घटकर अब 3.80 मीटर पर आ गया है। लेकिन बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। सहायक नदी खारी, डाई और बनास में पानी अभी उफान पर चल रहा है। जिसके चलते आगामी दिनों में भी बांध से पानी की निकासी जारी रहेगी। बांध में हो रही पानी की आवक पर विभाग लगातार नजर रखे हुए है और आवक कम होने पर ही बांध के गेट खोलने अथवा बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।
रविवार को बांध के कैचमेंट एरिया में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। वाहनों की रेलमपेल रही और बांध के खोले गए गेट से पानी की निकासी को देखने के लिए लोगों की भीड़ देर शाम तक कैचमेंट क्षेत्र में डटी रही। बीसलपुर बांध छलकने से इस बार क्षेत्र के दुकानदारों में भी उत्साह है और क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने पर उन्हे व्यापार इस बार अच्छा होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ बनास नदी के आस पास बसे किसानों के चेहरे भी इस बार खिल उठे हैं। बनास नदी में बांध से छोड़े जा रहे पानी से उन्हे इस बार रिचार्ज होने पर भूजल स्तर बढ़ने से बंपर फसलें होने की उम्मीद है।
बांध ओवरफ्लो पर एक नजर
सुबह 6 बजे तक बांध के 6 गेट 1-1 मीटर तक खुले
गेट संख्या 7 से 12 तक खुले
बांध से प्रति सेकेंड 36060 क्यूसेक पानी की निकासी जारी
त्रिवेणी में पानी का बहाव 3.80 मीटर पर
Published on:
09 Sept 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
