
इन दिनों कड़कड़ाती सर्दी के बीच सोशल मीडिया पर एक चूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आप हैरत में पड़ जायेंगे। गांववालों के जुगाड़ू दिमाग ने ठण्ड के मौसम में एक ऐसा चूल्हा बनाया जिसमें आप खाना बनाते समय एक तरफ से ठंडा पानी डालेंगे तो दूसरी तरफ से गर्म पानी निकलेगा। सोशल मीडिया पर समय - समय पर इस प्रकार के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं। अगर गांववालों और शहर वालों के बीच एक जुगाड़ की प्रतियोगिता करवाई जाए तो शायद इसमें गांववाले बाजी मार जाएंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर इसके उदाहरण देखने को मिलते ही रहते हैं। कभी कोई देसी जुगाड़ से मोटर बना देता है तो कोई अपना दिमाग लगाकर देसी वाशिंग मशीन बना देता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप एक बार फिर हैरान हो जाएंगे।
वीडियो में क्या दिखा ?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक देसी चूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो स्टील या फिर लोहे का बना हुआ है। इसमें ऐसा जुगाड़ लगा हुआ है जो एक साथ दो - दो काम करता है। चूल्हा खाना बनाने के साथ उसमें लगे पाइप से आपके लिए पानी गर्म करने का काम भी करेगा। जब भी खाना बनाने के लिए आप इस चूल्हे को जलाएंगे तो उसमें लगा पाइप भी आग से गर्म होगा। इसके बाद जब पाइप में एक तरफ से ठंडा पानी डांलेगे तो दूसरी तरफ से गर्म पानी निकलेगा। इस चूल्हे का सबसे ज्यादा फायदा सर्दियों में होगा। आप खाना बनाने के साथ ही साथ पीने या फिर नहाने के लिए गर्म पानी का जुगाड़ कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि कम खर्च में आपका ज्यादा काम हो जाएगा।
बता दें कि इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @ZahidHa68 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, 'गांव के आगे सभी शहर और गांववालों के सामने सभी इंजीनियर फ़ैल हैं। देसी चूल्हे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो रहा है। लोग इस वीडियो को अलग - अलग अकाउंट से खूब शेयर कर रहे हैं।
Updated on:
07 Jan 2024 06:14 pm
Published on:
07 Jan 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
