
BJP AAP leaders react on Ashok Gehlot Sachin Pilot tussle in Rajasthan : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के कांग्रेस आलाकमान से लंबित मामलों को लेकर जल्द सुनवाई कर फैसला करने की मांग के बाद से प्रदेश का सियासी पारा गर्माया हुआ है। पायलट की लंबे वक्त बाद चुप्पी टूटने पर एक तरफ कांग्रेस पार्टी में ही अंदरूनी बयानबाज़ी शुरू हो गई है, वहीं भाजपा नेता भी तंज कस्ते बयान देने में पीछे नहीं हैं। गहलोत-पायलट गुट के बीच फिर उभरे गतिरोध पर भाजपा के सीनियर नेताओं ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस और उनके नेताओं को आड़े हाथ लिया।
धुंआ है, तो आग भी होगी: डॉ पूनिया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सचिन पायलट की मीडिया को दी वीडियो प्रतिक्रिया का एक किया। साथ में चुटकी लेते हुए लिखा, 'धुआँ है तो आग भी होगी. . .'
एक-दूसरे को निपटाने में लगी गहलोत-पायलट टीमें: राजेंद्र राठौड़
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने से उपजे घमासान के बाद सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। ये चुप्पी क्या रंग दिखाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। कांग्रेस पार्टी में अनुशासन का संदेश देने वाले पार्टी के कई लोग विपरीत आचरण कर अनुशासन की लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे हैं।
राठौड़ ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी में गहलोत खेमे की A टीम और पायलट खेमे की B टीम एक दूसरे को ही निपटाने में लगी हुई हैं। पानी पी-पीकर केंद्र सरकार पर हर दिन अनर्गल टिप्पणी करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी अपना घर बचाएं तो ज्यादा बेहतर होगा।'
ये तो घणी बेइज्जती है गहलोत जी: राज्यवर्धन सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री व जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'गहलोत जी, सचिन पायलट का इशारा समझ रहे हैं न आप? दलबदलू कह रहे हैं आपको, ये तो घणी बेइज्जती की बात है।'
गहलोत का कांग्रेस छोड़ना पायलट के लिए अच्छा: डॉ किरोड़ी
राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी गहलोत-पायलट गुट के बीच गतिरोध पर प्रतिक्रिया दी है। दौसा में मीडिया से बातचीत में सांसद किरोड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सबसे सीनियर नेता बताया था। ये तो वास्तविकता है।इधर, मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री जी तो प्रशंसा के पात्र हैं। गुलाम नबी जी की बधाई करने से वो छोड़ गए। ऐसे ही अगर गहलोत जी कांग्रेस छोड़ते हैं तो इसमें सचिन पायलट के लिए अच्छा होगा।'
अपमान का घूँट कैसे पी रहे हो पायलट जी? : विनय मिश्रा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि सचिन पायलट ने अशोक गहलोत जी पर सवाल किया तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने अशोक गहलोत का खूब बचाव किया। सचिन पायलट जी, आपके लिए संदेश एकदम साफ है। आखिर क्या मजबूरी है कि आपको इस तरह अपमान का घूंट पी कर रहना पड़ रहा है? हमे जब अच्छा नहीं लग रहा तो आपको कैसे लग रहा है?
वसुंधरा की चुप्पी फिर चर्चा में
प्रदेश कांग्रेस में गहलोत-पालयट गुट के बीच एक बार फिर उभरे गतिरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। राजे फिलहाल किसी भी तरह के बयान जारी करने से बचती नज़र आ रही हैं। यही वजह है कि उनकी इस बार की चुप्पी भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published on:
03 Nov 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
