
जयपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान में लगातार आने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणी पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर ऐसी टिप्पणी अशोभनीय है। क्या उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को यहां आने के लिए मुख्यमंत्री से वीजा लेना पड़ेगा। वे जब-जब प्रदेश में आए, तब-तब कोई न कोई सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य जनहित कार्यक्रमों में शामिल हुए। राठौड़ ने कहा कि सीएम गहलोत उपराष्ट्रपति पर दिए गए बयान वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ेगी। वहीं बिना बजट प्रावधान किए गहलोत सरकार की घोषणाओं पर भी सवाल उठाए। प्रदेश कार्यालय पर हुई प्रेसवर्ता में दोनों ही नेता गहलोत पर बरसे। राजस्थान का दुर्भाग्य है कि जमवारामगढ़ में महिला का जला हुआ शव मिला।
इस तरह घेरा
- सी.पी. जोशी ने आरोप लगाया कि राजस्थान के प्रत्येक कोने में चाहे एम्बुलेंस, स्कूल और यहां तक की न्याय मांगने जाने वाली पीड़िता से उसकी इज्जत की मांग की जाती है।
- राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रभारी रंधावा को किस हैसियत से कोटा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में लेकर गए। महंगाई राहत कैंपों का उद्घाटन में साथ रहे। गैर संसदीय काम करना मुख्यमंत्री की फितरत है।
Published on:
30 Sept 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
