
बिना नेता प्रतिपक्ष के भाजपा विधायक दल की बैठक 28 को होगी
जयपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार यानि 28 फरवरी को विधानसभा में होगी। यह बैठक बिना नेता प्रतिपक्ष के होगी। गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल बनने के बाद से ही यह पद खाली पड़ा है। अभी तक भाजपा नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है। ऐसे में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां विधायकों को दिशा—निर्देश देंगे। विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होनी है। ऐसे में विपक्ष के नाते भाजपा ने सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। विधायकों को बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे। सत्र आधे मार्च तक चल सकता है। विपक्ष के पास सरकार को घेरने का यही मौका है। ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा पूरी ताकत के साथ सरकार का विरोध करेगी।
राठौड़, राजे और पूनियां के नाम
नेता प्रतिपक्ष के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नाम चल रहे हैं। हालांकि पार्टी जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए निर्णय करेगी। इस साल विधानसभा चुनाव भी है, ऐसे में पार्टी चुनावी गणित को ध्यान में रखकर भी नाम तय करेगी।
चार मार्च को विधानसभा घेराव
चार मार्च को विधानसभा घेराव का भी कार्यक्रम है। इसमें कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस दिन वसुंधरा राजे भी सालासर धाम में अपना जन्मदिन मनाएंगी, ऐसे में उनके समर्थक विधायक सदन से अनुपस्थित रह सकते हैं।
Published on:
27 Feb 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
