28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम हाउस घेरने निकले अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता, बीच रास्ते पुलिस से हो गया सामना

राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले राजधानी जयपुर में हुए एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से चली धक्का-मुक्की के बीच माहौल गर्माया रहा। इस बीच प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 09, 2023

minority_1.jpg

फोटो-मदन मोहन मारवाल

जयपुर। राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले राजधानी जयपुर में हुए एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से चली धक्का-मुक्की के बीच माहौल गर्माया रहा। इस बीच प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एकजुट हुए। यहां हुई सभा को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सादिक खान ने संबोधित किया।

सभा के बाद कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए सीएम आवास की ओर कुछ करने निकल पड़े। हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही सिविल लाइंस पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। पुलिस के रोकने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता सीएम आवास की ओर कूच करने का प्रयास करते दिखे। यही वजह रही कि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों का यहां आमना-सामना हुआ और हड़कंप की स्थिति बनी रही। पार्टी कार्यकर्ता, मौजूदा सरकार के पिछले 4 वर्षों में अल्पसंख्यक समाज को लेकर की गई वादाखिलाफी के खिलाफ मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का विरोध जता रहे थे।

अल्पसंख्यकों से वादाखिलाफी

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान का कहना है कि पिछले 4 सालों में गहलोत सरकार ने अल्पसंख्यक समाज से वादाखिलाफी ही की है और अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों पर खरी नहीं उतर पाई है।