13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक बोले…मैं मिठाई खाने नहीं आया हूं, अवैध मांस की दुकानों पर क्या कार्रवाई की…शाम को रिपोर्ट लूंगा

निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बजाय एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल किया बचने का प्रयास      

2 min read
Google source verification
भाजपा विधायक बोले...मैं मिठाई खाने नहीं आया हूं, अवैध मांस की दुकानों पर क्या कार्रवाई की...शाम को रिपोर्ट लूंगा

भाजपा विधायक बोले...मैं मिठाई खाने नहीं आया हूं, अवैध मांस की दुकानों पर क्या कार्रवाई की...शाम को रिपोर्ट लूंगा

हवामहल विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंदाचार्य सोमवार को अवैध रूप से चल रहीं मीट की दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर हैरिटेज निगम के अधिकारियों को भी बुला लिया। अवैध रूप से चल रही दुकानें और खुले में बिक रहे मांस को देख बालमुकुंदाचार्य नाराज हो गए और बोले... कराची बनाना चाहते हो...यह अपनी काशी है... इन हालातों में पर्यटक कैसे आएंगे? सड़क पर खुले में मांस नहीं बेचें। मैं यहां पर मिठाई खाने नहीं आया हूं।

विधायक सुबह 11 बजे पुरानी आमेर रोड और सुभाष चौक पर पहुंचे। यहां कुछ दुकानदारों ने सड़क तक मीट सजा रखा था। यही स्थिति रामगढ़ मोड़ पर एक होटल पर भी दिखी। यहां तो सड़क सीमा पर 20 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था। विधायक की नाराजगी के बाद मांस बेचने वाले दुकानदारों ने सामान दुकान के अंदर कर लिया। विधायक के इस दौरे के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए।


ये रही निगम की स्थिति
निगम से मौके पर पशु प्रबंधन शाखा और सतर्कता शाखा के अधिकारी पहुंचे। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि लाइसेंस चेक करें। कोई भी दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा पाया। दोनों शाखाओं के अधिकारियों ने स्वास्थ्य शाखा पर जिम्मेदारी डाल बचने का प्रयास किया।


कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश
सतर्कता शाखा और पशु प्रबंधन शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पूरे निगम सीमा क्षेत्र में लाइसेंस की जांच की जाएगी। यदि किसी के पास लाइसेंस नहीं मिलेगा तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
-राजेंद्र सिंह शेखावत, आयुक्त, हैरिटेज निगम


निगम कार्रवाई करे
विधानसभा क्षेत्र के माताओं-बहनों की शिकायत पर पहुंचा था। निगम के अधिकारी भी आए थे। कोई भी दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा पाया। नॉन वेज को सड़क पर खड़े होकर काटा जा रहा है। इनके आस-पास कुत्ते रहते हैं। कई बार बच्चों को काट भी लेते हैं। जो अवैध रूप से मांस बेच रहे हैं, उन पर निगम कार्रवाई करे।
-बालमुकुंदाचार्य, नवनिर्वाचित विधायक


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग