
बीजेपी नेता बोले, आईटी में हुआ 3500 करोड़ का घोटाला, सीएम गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप
जयपुर। राजस्थान भाजपा ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गहलोत सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक सामने आए भ्रष्टाचार के बड़े प्रकरणों को मुद्दा बनाते हुए अब इसे पुरज़ोर तरीके से उठाकर धरातल पर सरकार का विरोध जताया जाएगा। इसके तहत राजधानी जयपुर में एक बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है।
गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा मंगलवार को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई। प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि भाजपा आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार के मुद्दे को पुरज़ोर तरीके से उठाकर गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इसके तहत सचिवालय में 7 जून को एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीतियां हों या आमजन से जुड़े कोई मुद्दे हों, भाजपा हमेशा से विपक्ष की भूमिका निभाती आई है। लेकिन उसके बाद भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जोशी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कौन सा अधिकारी है, जो वर्ष 2014 से सारे फैसले ले रहा है? कौन अधिकारी है जो एक ही डिपार्टमेंट में बैठा हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि आरपीएससी ने लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य ख़राब किया। एक मेंबर गिरफ्तार हुए जो सिर्फ़ एक मोहरा है। सचिवालय में मिली करोड़ों की रकम और सोने के मामले में भी एक मोहरे को ही पकड़ा है।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक बार फिर गहलोत सरकार को जमकर घेरा। सांसद ने राजकॉम, डीओआईटी विभाग में साढ़े तीन हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी महकमों में करोड़ों का भुगतान होने के बाद भी काम नहीं हो रहा। यहां ईडी बुला ली जाए या सीबीआई जांच करा ली जाए तो पता चल जाएगा कि राजस्थान में कितना बड़ा घोटाला हुआ है? यह पैसा कांग्रेस को पोषित करने में काम आ रहा है। अगर यहां घोटाला नहीं निकला, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि आम जन में सीएम करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। सीएम ने बीजेपी के लिये कहा कि वो भूखे भेड़िये है, देश की संपदा को लूटने तक के आरोप लगाए गए। जबकि कांग्रेस सरकार में 3500 करोड़ का घोटाला हुआ है। एसीबी में शिकायत की। दो प्रकरण दर्ज किए। एसीबी कहती है कि सक्षम स्तर से जांच के लिये अनुमति मांगी गई है, सरकार जांच की अनुमति दे।
इन अफसरों को भी घेरा
किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि सीएम आईटी और एसीबी के मंत्री है। आईटी में घोटाले की बात कहते हुए किरोड़ी ने ने प्रबंध निर्देश अखिल अरोड़ा, ओएसडी टेलीकॉम, डायरेक्टर फाइनेंस निलेश शर्मा, वेद प्रकाश यादव, कुलदीप यादव, आशीष गुप्ता, कौशल सुरेश गुप्ता आदि पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। किरोड़ी लाल मीना बोले कि सीबीआई और इडी आ गई तो मुख्यमंत्री सड़कों पर भागते फिरेंगे।
आईटी विभाग में सभी टेंडर निरस्त किए जाए — नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार की ओर से पिछले बजट में महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की बात कही थी, लेकिन पिछले साल यह नहीं दिया, राठौड़ ने आरोप लगाए कि पिछले टेंडर में चहेती कंपनी को टेंडर नहीं मिला, इसलिए टेंडर कैंसिल किया गया। राठौड़ ने मांग की है कि आईटी विभाग में अब तक के सभी टेंडर निरस्त किए जाएं और इन टेंडर्स की जांच कराई जाए। ये आईटी का मामला है, इसमें देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है। ऐसे काम एनआईसी को दिए जाए।
प्रधानमंत्री 31 मई को अजमेर में आ रहे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आ रहे हैं। केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं। इसके लिए जनसभा अजमेर में होगी। दोपहर 2 बजे सभा होगी। दस सदस्यों की टीम भी बनाई गई है।
Published on:
23 May 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
