25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP MP Kirori Lal Meena Death Threat मामले के बीच आई चौंकाने वाली खबर !

- सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को धमकी पत्र प्रकरण - भाजपा सांसद के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक! - प्रतापगढ़ एमएलए रामलाल मीणा की फेसबुक पोस्ट - बोले, 'डॉ किरोड़ी को खरोंच भी आई तो भूकंप आएगा' -'पार्टी अलग, लेकिन डॉक्टर साहब गरीबों के मसीहा' - 'तह तक जाएंगे सीएम, दोषी बक्शे नहीं जाएंगे'  

2 min read
Google source verification
BJP MP Kirori Lal Meena Death Threat Latest News Updates

जयपुर।

राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आने के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने का सिलसिला जारी है। भाजपा नेता जहां गहलोत सरकार पर हमलावर हो रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे प्रकरण को लेकर अब तक 'चुप्पी' साधे हुई है। लेकिन इस बीच कांग्रेस का एक विधायक ऐसा भी है जो भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में खुलकर सामने आया है।

'खरोंच भी आई; तो आएगा भूकंप'
सांसद डॉ मीणा को धमकी मिलने के प्रकरण पर प्रतापगढ़ ज़िले से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की प्रतिक्रिया चर्चा में है। कांग्रेस विधायक ने भाजपा सांसद का पक्ष लेते हुए एक फेसबुक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने कहा है कि, 'डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा को धमकी तो ठीक है, पर उन्हें कोई खरोंच भी आई तो भूकंप आएगा।'

'गरीबों के मसीहा हैं डॉक्टर साहब'

कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने आगे लिखा, 'पार्टी अलग हो सकती है, लेकिन डॉक्टर साहब गरीबों के मसीहा हैं। उनके मन में हमेशा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की भावना हैं। ये जरूर किसी ने राजनीतिक द्वेष के लिए किया गया कृत्य है।मुख्यमंत्री जल्द ही तह तक जाएंगे और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।'

'धमकी' पर भाजपा नेता हमलावर, निशाने पर सीएम गहलोत

राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मामला सामने आने के बाद भाजपा नेता मुखर हो गए हैं। वरिष्ठ नेताओं ने एक बार फिर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था मुद्दे पर गहलोत सरकार को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है।किरोड़ी धमकी प्रकरण को लेकर सामने आई प्रतिक्रियाओं में भाजपा नेता प्रदेश के गृह मंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर ले रहे हैं।


गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार को दिल्ली स्थित निवास पर धमकी भरा पत्र भेजा गया। पत्र में लिखा है कि अब तेरा नंबर है। जो भी पैगम्बर की गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैया जैसा ही होगा। पत्र में लिखा है कि जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा, वो बड़ा नेता ही क्यों न हो उसे अब सबक सिखा देंगे। कुछ दिन पहले उदयपुर जाकर अपनी तनख्वाह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालों की मदद की है। धमकी भरे पत्र के अंत में कादिर अली राजस्थानी लिखा हुआ है।