जयपुर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल जोधपुर व पाली आएंगे। भाजपा नेता के जोधपुर व पाली प्रवास को लेकर संभागभर के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदेश प्रवक्ता व राज्यसभा में मुख्य सचेतक नारायण पंचारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दवे व महापौर घनश्याम ओझा ने पुलिस कमिश्नर अलोक वशिष्ठ के साथ आयोजन स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इधर शहर के चौराहों व मार्गों को भाजपा के ध्वज से सजाया गया है। प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने युवा मोर्चा व आईटी संयोजकों की बैठक ली।
दौरे के दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए मारवाड़ में शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को मनाना मुश्किल हो गया है। मानवेन्द्र ऐन चुनावी वक्त पर राज्य की मुख्यमंत्री के खिलाफ खड़े हो गए हैं। पिता जसवंतसिंह की टिकट कटने के बाद से मन ही मन नाराज चल रहे मानवेन्द्र ने साढ़े चार साल इंतजार किया और अब वे खुलकर खिलाफ हो गए हैं और 22 सितंबर को बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली का ऐलान कर दिया है। पिछले बीस दिन से मानवेन्द्र और उनकी पत्नी चित्रासिंह बाड़मेर.जैसलमेर ही नहीं, पूरे राज्य में लगातार संपर्क कर इस रैली में भीड़ जुटाने में जुट गए हैं।