
जनवरी में जयपुर नहीं अजमेर में होगा जेपी नड्डा का प्रवास, बन रहा है कार्यक्रम
जयपुर।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी में जयपुर नहीं बल्कि अजमेर में आएंगे। उनका अजमेर में प्रवास का कार्यक्रम तैयार किया गया है। उधर पार्टी 29 और 30 दिसंबर को भरतपुर में मोर्चों की संयुक्त बैठक भी करेगी।
बताया जा रहा है कि पहले नड्डा का जयपुर प्रवास का कार्यक्रम बनाया जा रहा था। लेकिन अजमेर पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय भवन सहित अन्य जिलों में बनाए गए कार्यालय भवनों का नड्डा से से ही लोकार्पण का कार्यक्रम है। इसके चलते उनका अजमेर प्रवास का कार्यक्रम बनाया गया है। इस दौरान प्रभारी अरुण सिंह सहित भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं का अजमेर में जमावड़ा रहेगा। आपको बता दें कि संगठन की मजबूती के लिहाज से नड्डा का राजस्थान दौरा काफी अहम है। वो पार्टी को 2023 के चुनाव के लिए कुछ मंत्र देकर जाएंगे। साथ ही एकजुटता का फिर संदेश दिया जाएगा, ताकि सभी कांग्रेस को उखाड़ फेंकने में पूरी ताकत के साथ जुटें।
पूर्वी राजस्थान पर फोकस, 29 और 30 को अहम बैठक
भाजपा ने अपना पूरा फोकस पूर्वी राजस्थान पर कर दिया है। इसके चलते 29 और 30 दिसंबर को राजस्थान भाजपा से जुड़े सभी अग्रिम मोर्चों की संयुक्त बैठक भरतपुर में रखी गई है। 29 दिसंबर को बीजेपी युवा, महिला, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्षों और महामंत्रियों की संयुक्त बैठक होगी। वहीं दूसरी ओर 30 दिसंबर को इन सभी मोर्चों की कार्यसमिति की संयुक्त बैठक रखी जाएगी। इन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर संबोधित करेंगे। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल हो सकते हैं।
Published on:
22 Dec 2021 08:44 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
