18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन की शुरूआत 16 को जेपी नड्डा करेंगे

कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ भाजपा ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 जुलाई को जयपुर के चंदन वाटिका में सभा के माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 13, 2023

नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन की शुरूआत 16 को जेपी नड्डा करेंगे

नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन की शुरूआत 16 को जेपी नड्डा करेंगे

जयपुर। कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ भाजपा ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 जुलाई को जयपुर के चंदन वाटिका में सभा के माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे। सभा में जयपुर शहर, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण के कार्यकर्ता एंव आम जनता उपस्थित रहेगी। इसके पश्चात सभी संभागों और जिलों में इस आंदोलन को शुरू किया जाएगा।

जोशी ने कहा कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ आंदोलन गहलोत सरकार की लूट और झूठ की सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बनेगा। आंदोलन से संबधित ऑडियो, वीडियो और पोस्टर का विमोचन भी किया जाएगा। यह आंदालेन जयपुर से शुरू होकर संभाग और प्रत्येक विधानसभा स्तर तक किया जाएगा, जिसकी अलग से एक वेबसाइट भी जारी की जाएगी। जिस पर प्रदेश स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक आंदोलन से जुड़ी तमाम जानकारियां मिलेंगी। यह आंदोलन प्रदेशभर में आगामी एक अगस्त तक चलेगा।

चौपाल, धरना और प्रदर्शन
जोशी ने कहा कि आंदोलन के दौरान 15 दिन तक विधानसभा, चौपाल, ढाणी और वार्ड स्तर तक धरना प्रदर्शन सभाएं आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें प्रत्येक विधानसभा में एफआईआर कैंप लगाए जाएंगे तथा गहलोत सरकार की नाकामयाबी पर ‘फेल कार्ड’ का गांव-गांव और ढाणी के हर घर तक वितरण होगा। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों का दायित्व युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान विधानसभा 14 जुलाई को रचेगा इतिहास, पहली बार सदन में होगा राष्ट्रपति का सम्बोधन

कमेटी का गठन किया
जोशी ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा के लिए प्रदेश स्तर पर एक समिति का गठन किया गया हैै, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंन्द्र गोठवाल को संयोजक और श्रवण बगड़ी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, सांवलाराम देवासी, विधायक फूलसिंह मीणा, बिहारी लाल विश्नोई, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ओमप्रकाश भडाना, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा हिमांशु शर्मा, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ सहित कई लोगों को आंदालेन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।