जयपुरPublished: May 12, 2023 05:50:19 pm
Navneet Sharma
Rajasthan Politics: राहत कैंपों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस सरकार की खुद की गारंटी नहीं है वो जनता को राहत की गारंटी दे रही है।
Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं संसदीय क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश जोशी गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले में जगह-जगह आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष के एकदिवसीय प्रतापगढ़ दौरे के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा चलाई जाए राहत कैंपों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस सरकार की खुद की गारंटी नहीं है वो जनता को राहत की गारंटी दे रही है। इन राहत कैंपों में वरिष्ठ नागरिकों को इस कड़ी धूप में लाइन में लगा लगाकर राहत की बजाय आहत कर रही है।