31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाह के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम और नड्डा के नेतृत्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी परिवर्तन यात्रा

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा सितंबर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इसकी शुरुआत 2 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Aug 25, 2023

शाह के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम और नड्डा के नेतृत्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी परिवर्तन यात्रा

शाह के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम और नड्डा के नेतृत्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी परिवर्तन यात्रा

जयपुर। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा सितंबर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इसकी शुरुआत 2 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। नड्डा के नेतृत्व में रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से यात्रा की शुरुआत होगी। इसके अगले दिन 3 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व मे। बेणेश्वर धाम, तीसरी परिवर्तन यात्रा 4 सितंबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रामदेवरा जैसलमेर और चौथी परिवर्तन यात्रा 5 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में गोगामेड़ी हनुमानगढ़ से प्रारंभ होगी। इन सभी यात्राओं के लिए एक टोली का गठन किया गया है। जिसमें मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी एंव प्रचार-प्रसार सभा के प्रमुख बनाए गए हैं।

200 विधानसभा में निकलेगी यात्रा

चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि यात्रा चार अलग-अलग स्थानों और दिशाओं से प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी। इस दौरान प्रदेश भाजपा के सामूहिक नेतृत्व में साढे आठ हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान किसान चौपाल, युवा मोटरसाइकिल रैली, महिलाओं की बैठक और दलित चौपाल भी होगी। पंचारिया ने बताया कि 2 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से यात्रा की शुरुआत होगी। प्रथम परिवर्तन यात्रा 18 दिनों में 1847 किलोमीटर चलकर भरतपुर संभा, जयपुर संभाग एंव टोंक जिले की 47 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। यात्रा संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी को बनाया गया है। सह-संयोजक के रूप में उनके साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल होंगे।

यह भी पढ़ें:—अपराधियों को सीएम अशोक गहलोत की चेतावनी, बोले - अपराध छोड़े या फिर राजस्थान

बेणेश्वर धाम से शुरू होगी दूसरी यात्रा

पंचारिया ने बताया कि दूसरी परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम डूंगरपुर से प्रारंभ होगी। जिसमें प्रदेश का वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित रहेगा। दूसरी यात्रा के दौरान 19 दिनों में 2433 किलोमीटर चलकर उदयपुर संभाग, कोटा संभाग और भीलवाडा जिले की कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी। इस यात्रा का संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया को बनाया गया है। इनके साथ उदयुपर के सह-संभाग प्रभारी प्रमोद सांभर सह-सयंोंजक के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

राजनाथ सिंह के नेतृत्व में निकलेगी यात्रा

तीसरी परिवर्तन यात्रा 4 सितंबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रामदेवरा जैसलमेर से प्रारंभ होगी। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रदेश का वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहेगा। यह यात्रा 18 दिनों में 2574 किलोमीटर चलकर जोधपुर संभाग, अजमेर व नागौर जिले की कुल 51 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस यात्रा के संयोजक राज्यसभा सांसद एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र गहलोत को बनाया गया है। जोधपुर सह-संभाग प्रभारी सांवलाराम देवासी सह-संयोजक होंगे।

नितिन गडकरी करेंगे नेतृत्व

चौथी परिवर्तन यात्रा 05 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में गोगामेड़ी हनुमानगढ़ से प्रारंभ होगी। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रदेश का वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहेगा। यह यात्रा 18 दिनों में 2128 किलोमीटर चलकर बीकानेर संभाग, झुंझुनूं, सीकर और अलवर जिले की कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस यात्रा का संयोजक पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी को बनाया गया है। उनके साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी को सह-संयोजक बनाया गया है। प्रदेश की गहलोत सरकार के राज में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण एंव कुशासन के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त है। इसलिए कांग्रेस की इस जनविरोधी सरकार को उखाड फेंकने के लिए जनता ने संकल्प ले लिया है।

Story Loader