
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी का डीजीपी को पत्र, विधायक अभिनेष महर्षि को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
जयपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि विधायक अभिनेष महर्षि और उनके परिवार को फोन पर असामाजिक तत्वों की ने जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद से उनके परिजनों और विधायक अभिनेष महर्षि को अनहोनी का भय और जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन बढ़ रहे सुपारी किलिंग और अपराध के मामलों को देखते हुए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महर्षि को उचित सुरक्षा मुहैया कराने के साथ मामले उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
अलवर विधायक पर लाठीचार्ज मामले की जांच हो
जोशी ने अपने दूसरे पत्र में अलवर में शांतिपूर्वक ज्ञापन देने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं, विधायक संजय शर्मा पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज होने पर पुलिस अधिकारियों की जांच की मांग की है , जोशी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से राजस्थान की जनता त्रस्त है , भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जन आक्रोश महाघेराव के माध्यम से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से कलेक्टर को ज्ञापन देने का काम कर रही है, लेकिन पुलिस जिस तरह से लाठियां बरसा रही है वो बेहद शर्मनाक है।
Published on:
13 Apr 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
