
सतीश पूनिया ने मांगा किसानों की फसल खराबे के लिए सरकार से मुआवजा
राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा 20 अगस्त को सवेरे 10 बजे से जयपुर में रैली निकालकर प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन शहीद स्मारक पर होगा. जिसमें जयपुर और उसके आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद वे सिविललाइंस की ओर रवाना होंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लक्ष्य एकमात्र कुर्सी बचाना है इसके चलते वे लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. राजस्थान में अपराधी बेखौफ हो गए हैं पूनिया ने कहा कि ऐसा लगता है गहलोत सरकार ने यह तय कर लिया है कि बहुसंख्यकों पर अत्याचार होने देना है, इस दौरान पूनिया ने प्रदेश में पिछले साढे 3 साल के अपराधों के आंकड़े भी रखे और यह भी कहा कि अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा अब तक 7 लाख 57 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हुए, 6300 से अधिक हत्याएं हुई. 22 हजार 148 बलात्कार और गैंगरेप के मुकदमे भी दर्ज हुए हैं
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, लेकिन जब गुजरात में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार ने जमवारामगढ़ में हुई महिला की हत्या के बारे में सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनभिज्ञ नजर आए, वहीं पूनिया ने कहा कि गहलोत राजस्थान मॉडल सभी जगह लागू करने की बात करते हैं. लेकिन राजस्थान जैसा मॉडल कहीं लागू न हो. उन्होंने कहा मैं तो यही प्रार्थना करता हूं कि ऐसा व्यक्ति दोबारा राजस्थान का मुख्यमंत्री, गृहमंत्री न हो. क्योंकि पिछले साढे 3 साल में जिस प्रकार का राज प्रदेश की जनता को मिला है उससे हर कोई त्रस्त है।
Published on:
19 Aug 2022 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
