21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च

—भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बढ़ते अपराधों के मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

2 min read
Google source verification
भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च

भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च

जयपुर. भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय से लेकर राजभवन तक मार्च निकाला। इसके बाद पार्टी के सांसद और विधायकों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इन मामलों में हस्तक्षेप की मांग की।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी के नेतृत्व में पहले पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जोशी ने कहा कि सीएम अशोकह गहलोत ऑनलाइन एफआईआर की बात करते हैं, लेकिन एक सांसद को एफआईआर के लिए बैठना पड़ता है। आपदा राहत में राज्य सरकार विफल हुई। सरकार ने सिर्फ हवाई दौरा किया। राज्य सरकार जो फ्री के नाम पर पैसा बांट रही है, वह केंद्र का है। उन्होंने विधायकों को आह्वान किया कि जो वादे पूरे नहीं किए गए उन्हें सूचीबद्ध करें। इसके बाद सभी विधायक और सांसद राजभवन के लिए रवाना हुए।

राज्यपाल से संवैधानिक कार्रवाई की उम्मीद

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्यपाल को प्रमाण के साथ ज्ञापन दिया गया है। हमें उम्मीद है कि वह संवैधानिक रूप से कार्रवाई करेंगे और हमें जो कार्रवाई करनी है, वह हम करेंगे। पार्टी की एकजुटता पर राठौड़ ने कहा कि भाजपा शुरू से ही एक जाजम पर थी। जो विधायक नहीं आए, उनकी सूचना मिल गई थी।

इन प्रमुख मुद्दों पर दिया ज्ञापन

- जलजीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए के टेंडरों में हेरफेर किया गया है।- सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय में 2 करोड़ 31 लाख रुपए और सोना मिला। केवल एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर पर्दा डालने की काेशिश हो रही है। विभाग के मुखिया अफसर और मंत्री से कोई सवाल नहीं किए गए।

- साढ़े चार साल में 10 लाख से ज्यादा मुकदमे दर्ज, एक लाख 90 हजार मुकदमे महिलाओं पर अत्याचार के हैं, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।- दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है।

- 16 बार से अधिक पेपर लीक हुए। बेरोजगारों के साथ यह धोखा है। राज्य सरकार की उदासीनता के कारण ऐसा हुआ है। बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर है।