20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

छात्रसंघ महासचिव कार्यालय का उद्घाटन 4 अप्रेल को, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आएंगे राज विवि , उद्घाटन समारोह में करेंगे शिरकत

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय आएंगे। मौका होगा राजस्थान विश्वविद्यालयके छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय उद्घाटन का।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 01, 2023

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय आएंगे। मौका होगा राजस्थान विश्वविद्यालयके छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय उद्घाटन का। जिसे छात्र शक्ति परामर्श समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन 4 अप्रैल को राजस्थान विवि के घूमर पंडाल में होगा। कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर करेंगे। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी मुख्य वक्ता होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि में ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन करेंगे।

वहीं पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा कार्यक्रम में सुरों का तडक़ा लगाएंगे। इस संबंध में छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने बताया कि छात्रों की शक्ति हमेशा से सरकार को झुकाती आई है। प्रदेश की वर्तमान सरकार की नीतियां युवा विरोधी हैं। प्रदेश में पेपर लीक जैसे प्रकरणों को लेकर सरकार को चेताने के लिए छात्र शक्ति परामर्श समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन में शरीक होने के लिए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और फिल्म अभिनेता सनी देओल को भी न्योता दिया गया है।