
भाजपा का संकल्प पत्र 15 अक्टूबर तक होगा तैयार
जयपुर. भाजपा के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम रहा। भाजपा की संकल्प पत्र समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की पहली आधिकारिक बैठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष की मौजूदगी में हुई। चुनाव प्रबंधन समिति का कार्यालय भी खुला।
बी. एल. संतोष ने संकल्प पत्र समिति को निर्देश दिए हैं कि वे 15 अक्टूबर तक संकल्प पत्र तैयार कर लें। भाजपा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए सुझाव लेगी। यह जिम्मा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को दिया गया है। लोगों के सुझाव एकत्रित करने के लिए विधानसभा वार एलईडी रथ चलाए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार बी.एल संतोष ने बैठक में कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में करीब दस हजार पेटियां रखवाई जाएंगी, जिनमें लोग अपने सुझाव पत्र डाल सकेंगे। इन पेटियों को 'आकांक्षा' नाम दिया गया है। पार्टी का मानना है कि सुझाव की जगह लोग अपनी आकांक्षा लिख कर इनमें डालें। बैठक में कहा गया कि यह लक्ष्य रखा जाए कि संकल्प पत्र तैयार करने के लिए कम से कम 1 करोड़ 60 लाख लोगों से सुझाव लिए जाएं। इनमें हर वर्ग और हर आयु के लोग शामिल हो। बैठक में पार्टी सह संयोजकों को संभागवार सुझाव एकत्रित करने का जिम्मा दिया गया। संकल्प पत्र समिति की पहली ही बैठक में सह संयोजक किरोड़ी लाल मीणा नहीं आए। बी.एल संतोष ने चुनाव प्रबंधन समिति और मीडिया से जुड़े विभागों की बैठक भी ली। बैठक में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी जयपुर आए।
Published on:
22 Aug 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
