
जयपुर।
केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाक़ात करने के लिए गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों के दिल्ली जाने पर प्रदेश भाजपा ने सवाल उठाये हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा है कि राज्य सरकार को ऑक्सीजन पर सियासत और केंद्र को कोसने का काम बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली गए सरकार के मंत्री ये भी जवाब दें कि राज्य सरकार को जो जनवरी माह में पीएम केयर फंड से राशि मिली थी उसका अब तक कितना और कहाँ उपयोग हुआ है?
पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम कट्यार फंड से राजस्थान सरकार को 201 करोड़ रुपए जारी किये थे जिससे कुल 162 संयंत्र स्थापित किये जाने थे। लेकिन अब तक उस राशि का ना तो उपयोग हुआ है और ना ही जनता के लिए इससे संयंत्र लग पाए हैं।
पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार अगर गंभीर होती तो आज 1 हज़ार 600 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादित किए जा सकते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता में भ्रम फैलाना बंद करने के बजाये प्रदेश में बेहतर कोरोना प्रबंध करे।
Published on:
27 Apr 2021 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
