
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 7-8 जनवरी को !
भाजपा ने लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश कार्यसमितिकी बैठक करने का निर्णय किया है। संभवत: यह बैठक सात और आठ जनवरी को जयपुर में ही हो सकती है। एकाध दिन में इस पर निर्णय हो जाएगा। यह तो तय हो गया है कि बैठक होनी है, लेकिन तिथि में बदलाव की संभावना है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार अभी तक जो कार्यक्रम तय किया गया है। उसके मुताबिक सात जनवरी को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होनी है और 8 जनवरी को कार्यसमिति की बैठक होगी। इसमें सभी सदस्यों, मोर्चाें के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा। सात जनवरी को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुलाने की भी पार्टी कोशिश कर रही है। यदि शाह के ऑफिस से मंजूरी आती है तो वे उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर सकते हैं।
विस चुनाव से पहलेे भी बुलाई थी बैठक
भाजपा ने विधानसभा चुनावों से पहले भी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी। यह बैठक नागौर में हुई थी बैठक के माध्यम से भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, मोर्चाें के अध्यक्षों, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां देती है और चुनाव के अनुरूप सब काम करते हैं।
Published on:
02 Jan 2024 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
