जयपुर।
चुनावों के नजदीक आते राजनैतिक पार्टिया लोगों का रूझान अपनी ओर खीचने के लिए अपने चुनावी घोषणा की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति ने घोषणा पत्र बनाने के लिए जोर शोर से काम करना शुरू कर दिया है। आज घोषणा पत्र समिति के बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबु्द्धजनों से बेहतर घोषणा पत्र बनाने के लिए सुझाव लिए जा रहे है। भाजपा नेताओं का कहना है कि घोषणा पत्र को 5 नवंबर तक तैयार कर लिया जाएगा। घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड ने बताया कि कोशिश यह की जा रही है कि घोषणा पत्र को तैयार करने की प्रक्रिया केवल पार्टी तक ही सीमित नहीं रहे। लिहाजा पार्टी सामाजिक संगठनों,विषय विशेषज्ञों से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार कर रही है। इसके साथ ही अन्य भाजपा शाषित राज्यों से भी घोषणा पत्र मंगाए गए हैं और उनका अध्ययन किया जा रहा है। इन घोषणा पत्र से उन घोषणाओं का संकलन किया जा रहा है जो राजस्थान के संदर्भ में पार्टी के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।