18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकेटी टायर्स बना आरआर का पार्टनर

जर्सी के पीछे कंपनी का लोगो

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

बीकेटी टायर्स बना आरआर का पार्टनर

नई दिल्ली. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी टायर्स) आगामी टी-20 लीग, 2021 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए आधिकारिक टायर पार्टनर होगी। राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाडिय़ों की जर्सी के पीछे कंपनी का लोगो अंकित होगा। बीकेटी के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव पोद्दार ने कहा कि लगातार दूसरे संस्करण में लीग से जुड़ते हुए बीकेटी एक बार फिर भारत के सबसे बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बन गई है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन 'केएफसी बिग बैश लीग के साथ बीकेटी ने 2020 में अपने सहयोग का विस्तार किया। बीकेटी कृषि कार्यों मे इस्तेमाल होने वाले ऑफ हाइवे टायर बनाती है। राजस्थान रॉयल्स के सीओओ लश मैक्क्रम ने कहा कि, आगामी संस्करण के लिए हमारे आधिकारिक टायर पार्टनर के रूप में बीकेटी टायर्स का स्वागत करते हुए हमें हार्दिक खुशी हो रही है। हमारी काबिलियत पर भरपूर भरोसा दिखाने के लिए हम बीकेटी टायर्स के सभी सदस्यों को शुक्रिया कहना चाहते हैं। खासकर क्रिकेट में प्रायोजक होने का सही मतलब क्या होता है, यह बीकेटी को अच्छी तरह पता है और वह इसमें माहिर है।