सलाखों के पीछे पहुंचे टाइगर ‘सलमान‘, अब जेल में कटेगी पूरी रात, देखें जेल के अंदर का हाल
जयपुर•Apr 05, 2018 / 04:27 pm•
dinesh
जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट काला हिरण के शिकार के दो दशक पुराने मामले में आज सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा दी गई। सलमान पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्हें कस्टडी में ले लिया गया है। इसके बाद सलमान को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। सलाखों के पीछे जाते सलमान की तस्वीर...
कोर्ट से दोषी ठहराए जाने और सजा के आदेश के खिलाफ सलमान जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में अपील करके अपील तय होने तक सजा निलंबित करने की गुहार लगा सकते हैं।
सजा निलंबित होने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया जा सकता है। जिला व सत्र न्यायालय ने अपील में सजा निलंबित होने से सलमान की मुश्किल बढ़ सकती हैं क्यों कि वह सजा निलंबन की अर्जी खारिज करने को हाईकोर्ट में चुनौती नहीं दे सकते और उन्हें अपील के अंतिम निपटारे का इंतजार करना होगा और यहां से अपील के अंतिम निपटारे में यदि वह बरी होते हैं।
सरकार इसे हाईकोर्ट में चुनौती दे सकती है और यदि नहीं हुए तो सलमान रिविजन में हाईकोर्ट जा सकते हैं।
सलमान खान को जैसे ही सजा सुनाई गई वैसे ही दूसरी ओर विश्नोई समाज के लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी।
पटाखे चलाते विश्रोई समाज के लोग।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / सलाखों के पीछे पहुंचे टाइगर ‘सलमान‘, अब जेल में कटेगी पूरी रात, देखें जेल के अंदर का हाल