
जयपुर में सवेरे—सवेरे कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट, पूरे शहर में नाकाबंदी
जयपुर शहर में आज सवेरे छह लाख रुपए की लूट का मामला (blockade in entire city) सामने आया है। इस लूट की सूचना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है। पुलिस को बाइक सवार तीन युवकों की तलाश है जिन्होनें हैलमेट पहना है। घटना शिप्रापथ थाना इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार शिप्रापथ इलाके में दूध की डेयरी से कलेक्शन करने वाले कलेक्शन एजेंट राजू माहेश्वरी के साथ यह वारदात हुई। राजू आज सवेरे शिप्रापथ और आसपास के इलाके में स्थित दूध की डेयरियों से कलेक्शन कर रहा था। इसी दौरान थड़ी मार्केट के नजदीक बाइक सवार लुटेरों ने उससे मारपीट की और उसके पास रखा बैग छीन लिया। बैग में छह लाख रुपए से ज्यादा रकम और कुछ कागजात बताए जा रहे हैं। जिस समय घटना हुई उस समय आसपास कोई नहीं था। लूट की घटना के बाद राजू ने चीख पुकार मचाई तो लोग वहां दौड़े और बाइक सवार लुटेरों को दबोचने की कोशिश की लेकिन वे दोनो वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद शिप्रापथ और आसपास के थानों की पुलिस को नाकाबंदी के निर्देश दिए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस का मानना है कि लूट की वारदात में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। एजेंट का नाम राजू महेश्वरी है और वह सांगानेर की अनिता कॉलोनी का रहने वाला है
नाकेबंदी कराई, कैमरों के फुटेज खंगाले
लूट की वारदात के जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना प्रसारित कर राजधानी व ग्रामीण क्षेत्र के थानों में नाकाबंदी कराई गई। शिप्रापथ व अन्य थानों की पुलिस नाकाबंदी में जुट गई। इसके अलावा हाइवे के थानों की पुलिस गश्त बढ़ा दी गई। सूत्रों ने बताया कि पुलिस से सीकर, आगरा-जयपुर व दिल्ली राजमार्ग पर बाइक से निकलने वाले चालकों की तलाशी ली। इसके अलावा जयपुर शहर में भी विशेष रूप से सर्च अभियान चलाया गया है। आधा दर्जन थानों की पुलिस हुलिया के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों की तलाश भी की जा रही है। साइबर शाखा व तकनीकी कर्मचारियों की टीम फुटेज से सबूत तलाश रही है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी जांच की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी भी लूट के मामले पर लगातार नजर रख रख रहे हैं।
Published on:
25 Aug 2020 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
