21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोध में खुलासा, Bluetooth Gadgets से चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा

कंप्यूटर एंड कम्यूनिकेशंस सिक्यॉरिटी पर हाल ही लंदन में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया गया कि अंतर्निहित डिजाइन दोष वाले Bluetoothe Gadgets से आपका पर्सनल डेटा चोरी किया जा सकता है। शोध के अनुसार इन स्मार्ट गैजेट्स में फिटनेस ट्रैकर, स्मार्टवॉच, वायरलैस ईयरफोन, स्मार्ट स्पीकर और स्मार्टहोम डिवाइसेज शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
शोध में खुलासा, Bluetooth Gadgets से चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा

शोध में खुलासा, Bluetooth Gadgets से चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा

लाइफस्टाइल को स्मार्ट बनाने के लिए हम स्मार्ट गैजेट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। हाल ही एक शोध में खुलासा किया गया है कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से चलने वाले ये स्मार्ट डिवाइसेज हमारी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। कंप्यूटर एंड कम्यूनिकेशंस सिक्यॉरिटी पर हाल ही लंदन में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया गया कि अंतर्निहित डिजाइन दोष वाले ब्लूटूथ गैजेट्स से आपका पर्सनल डेटा चोरी किया जा सकता है। शोध के अनुसार इन स्मार्ट गैजेट्स में फिटनेस ट्रैकर, स्मार्टवॉच, वायरलैस ईयरफोन, स्मार्ट स्पीकर और स्मार्टहोम डिवाइसेज शामिल हैं। आपको बता दें कि स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट स्पीकर और स्मार्टवॉच तक में आपको ब्लूटूथ का सपोर्ट मिल जाएगा। ये तमाम ऐसी डिवाइसेज हैं, जो ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ काम करती हैं। ऐसे में ब्लूटूथ के जरिए बातचीत करना या डेटा शेयर करना किसी खतरे से कम नहीं है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ब्लूटूथ डिवाइस हैकर्स के निशाने पर हैं और इसके जरिए आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है।

इस शोध में दावा किया गया है कि अंतर्निहित डिजाइन दोष वाले लो एनर्जी ब्लूटूथ डिवाइसेज को सबसे अधिक खतरा होता है। यह खतरा तब और भी अधिक बढ़ जाता है जब किसी मोबाइल एप से किसी ब्लूटूथ युक्त डिवाइस को पेयर किया जाता है। पेयरिंग के लिए दोनों डिवाइसेज के मध्य होने वाले कम्यूनिकेशन के दौरान हैकर्स जानकारी को हैक कर निजता में सेंध लगा सकते हैं। हालांकि ब्लूटूथ युक्त डिवाइस जब ऑपरेट की जाती है तब भी उसके हैक होने का भी खतरा रहता है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में युवाओं द्वारा स्मार्ट डिवाइसेज का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्मार्ट बैंड हो या स्मार्ट वॉच, वायरलैस ईयरफोन हों या वायरलैस माउस—कीबोर्ड इन सभी में ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा स्मार्ट होम मेकिंग गैजेट्स जिनमें स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट कैमरा, स्मार्ट लॉक आदि शामिल हैं। इनमें भी ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल होता है। दो स्मार्टफोन या उपकरणों के बीच डेटा ट्रांसफर और इंटरनेट शेयरिंग में भी ब्लूटूथ का इस्तेमाल होता है। ई—बाइक्स, पीसी, लेपटॉप में भी ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जाता है।

दरअसल जब भी किसी डिवाइस को किसी अन्य ब्लूटूथ डिवाइस या एप से कनेक्ट किया जाता है तो दोनों के बीच कम्यूनिकेशन होता है। यह संचार UUID यानी यूनिवर्सली यूनिक आइडेंटिफायर कहा जाता है। यही आइडेंटिफायर आपके फोन में मौजूद एप को ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करता है, लेकिन यदि इसी आइडेंटिफायर की जानकारी हैक कर ली जाए तो आपके फोन को यह हैक भी करा सकता है। कुछ मामलों में ब्लूटूथ संचार एनक्रिप्टेड नहीं होता या सही तरीके से एनक्रिप्टेड नहीं होता तो भी हैकर आपकी जानकारी चुरा सकता है। इससे पहले भी विभिन्न एंड्राइड और आईओएस एप, टेक्स्ट मैसेज, इंटरनेट सर्विस, सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने वालों के डेटा लीक होने की खबरें आई थीं। यह भी सामने आया है कि स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल भी आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल सकता है। हाल ही कुछ रिसर्च में सामने आया था कि कई बार यूजर अपनी इन्फर्मेशन छिपाने की कोशिश करते हैं, इसके बावजूद यूजर्स की परमिशन के बिना उनका डेटा कलेक्ट करके फेसबुक, गूगल और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों के साथ शेयर किया जाता है।