19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

9 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, प्रवेश पत्र जारी

परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय तथा प्रदेश स्तर पर बोर्ड के अजमेर कार्यालय में नियंत्रण कक्षा स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर परीक्षाएं शुरू होने से एक दिन पहले और अजमेर कार्यालय में चार मार्च से 12 अप्रेल तक कार्यालय जारी रहेगा। बोर्ड की सीनियर सैंकंडरी की परीक्षा 9 मार्च से तथा सैकंडरी की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।

Google source verification

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Board of Secondary Education Ajmer) की सालाना परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र एवं माध्यमिक, प्रवेशिका तथा व्यावसायिक परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइड पर अपलोड किए गए हैं। शाला प्रधानों की जिम्मेदारी तय की गई है कि प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकाल कर उसकी जांच कर लें। इसके बाद स्कूलों में नियमित विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा।

जबकि स्वयंपाठी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा, वहां से डाउनलोड कर सकेंगे। जिन प्रवेश पत्रों में कोई गलती है, तो उन्हें रोक कर केवल सही प्रवेश पत्र ही वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा अगर किसी प्रवेश पत्र पर फोटो साफ नजर नहीं आ रहा है, तो शाला प्रधान सही फोटो लगाकर तथा उसे प्रमाणित कर प्रवेश पत्र परीक्षार्थी काे वितरित करेंगे। साथ ही बोर्ड कार्यालय में इसकी सूचना भी देंगे।

परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय तथा प्रदेश स्तर पर बोर्ड के अजमेर कार्यालय में नियंत्रण कक्षा स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर परीक्षाएं शुरू होने से एक दिन पहले और अजमेर कार्यालय में चार मार्च से 12 अप्रेल तक कार्यालय जारी रहेगा। बोर्ड की सीनियर सैंकंडरी की परीक्षा 9 मार्च से तथा सैकंडरी की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस के अलावा शिक्षकों को भी तैनात किया जाएगा।

केन्द्र अधीक्षकों को यह निर्देश

प्रश्न पत्रों के सीलबंद बॉक्स संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे जाएंगे। उन्हें जिला परीक्षा संचालन समिति द्वारा नियुक्त अधिकारी की देखरेख में कोषागार अथवा जिला परीक्षा संचालन समिति के निर्देशानुसार स्थान पर रखा जाएगा। लिफाफों की जांच करते समय आगे-पीछे हिंदी-अंग्रेजी में भी विषय, तिथि एवं छात्र तथा प्रश्न पत्र संख्या आदि का मिलान सही तरीके से करना होगा।

24 घंटे तैनात रहेगा सशस्त्र गार्ड

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सशस्त्र पुलिस गार्ड तैनात किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर दो-दो शिक्षक एवं दो-दो चौकीदार भी नियुक्त किए जाएंगे। एकल एवं नोडल परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन पारियों में 8-8 घंटे की ड्यूटी में 2-2 शिक्षक, 2-2 चौकीदार तथा 2-2 होमगार्ड नियुक्त किए जाएं। प्रश्न पत्र की अलमारी के एक ताले की सभी चाबियां केन्द्र अधीक्षक तथा दूसरे ताले की सभी चाबियां अतिरिक्त केन्द्र अधीक्षक के पास रहेंगी।