
जयपुर/शाहपुरा। NH-8 पर Shahpura में राजपुरा पुलिया के पास कार में युवक-युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों का शव स्विफ्ट डिजायर कार में मिला है। मृत युवक की जेब में मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान औद्योगिक कॉलोनी बहरोड़ निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के रूप में हुई है।
इलेक्ट्रिक की दुकान करता था युवक
पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार शादीशुदा है और वह इलेक्ट्रिक की दुकान करता था। जबकि उसके साथ कार में मृत मिली युवती की अभी शिनाख़्त नहीं हुई है। युवती की भी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के आसपास है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला नजर आ रहा है। युवती की शिनाख़्त का प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद ही असलियत का पता चलेगा। एफसलएल टीम की जांच के बाद पोस्टमार्टम होगा।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह करीब 11 बजे हाईवे किनारे लावारिस कार खड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो उसमें आगे की सीट पर युवक-युवती मृत अवस्था में पड़े मिले। कार में आगे की सीट पर थे दोनों शव। इधर, कार में युवक-युवती का शव मिलने की सूचना पर सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। डीएसपी शाहपुरा भागचंद मीना, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह समेत पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहे।
Published on:
05 May 2018 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
