25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मां का निधन, छाया गम का माहौल, चाहने वालों ने किए फोन

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम 85 का शनिवार सुबह यहां रामगढ़ रोड कर्बला के पास कृष्णा कॉलोनी में अपने निवास स्थान पर इंतकाल हो गया।

2 min read
Google source verification
Bollywood actor Irrfan Khan Mother Death in jaipur

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम 85 का शनिवार सुबह यहां रामगढ़ रोड कर्बला के पास कृष्णा कॉलोनी में अपने निवास स्थान पर इंतकाल हो गया। वें पिछले कुछ दिनों से अपने आपको अस्वस्थ महसूस कर रही थीं। उनके छोटे बेटे सलमान खान ने बताया कि मां वैसे तो स्वस्थ थी, लेकिन अचानक से शनिवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि शाम को असर की नमाज से बाद यहां चुंगी नाका के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया। लॉकडाउन के चलते घर के खास लोग ही उनके जनाजे में शामिल हुए। गौरतलब है कि सईदा बेगम का नाम एक शायरा के तौर पर भी बड़े ही अदब से लिया जाता था। वैसे इरफान और उनके पूरे परिवार का ताल्लुक टोंक से भी है। जहां पर उनका एक पुश्तैनी मकान भी है। जिसमें उनके माता—पिता की यादें जुड़ी हैं।

कुछ दिन पहले की थी इरफान से बात
कोरोना वायरस के चलते मां सईदा बेगम ने इरफान खान से उनके हाल—चाल जाने थे। जवाब में इरफान भाई ने भी मां की तबियत पूछी थी। गौरतलब है कि सईदा बेगम के तीनों बेटे सलमान, इमरान और इरफान उन पर जान न्यौछावर करते रहें। सईदा बेगम इरफान को जिंदगी भर अपनी आंखों का तारा मानती रहीं।

इरफान के जयपुर आने पर मां बनाती थी शामी कबाब
इरफान खान के छोटे भाई इमरान और सलमान उसकी हर फिल्म देखते हैं। सलमान ने बताया कि भाई की जयपुर आने की खुशी में अम्मा उसके लिए शामी कबाब और स्ट्यू बनाती थीं। ऐसे में जब कभी भी टीवी पर इरफान भाई का कोई भी एड या फिल्म आती थी तो घर के सभी लोग अपना काम छोड़कर इरफान को देखने लग जाते थे। उन्होंने बताया कि इरफान भाई ने बचपन से लेकर आज तक अपनी मां का कहना माना है और कभी भी उन्हें पलट कर जवाब नहीं दिया। भाई इरफान दूर रहकर भी पूरे परिवार का ख्याल रखा करते हैं।

छाया गम का माहौल, चाहने वालों ने किए फोन
जयपुर में इरफान खान की मां के इंतकाल की खबर के चलते पूरे रामगढ़ रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी में गम का माहौल छा गया। ऐसे में आस—पड़ौस के लोगों ने सईदा बेगम को जन्नती बताया। उन लोगों का कहना था कि रमजान के महीने में इंतकाल होना जन्नती की निशानी है। उधर, इरफान के दोस्तों और जयपुर रंगकर्मियों ने भी इरफान खान के घर पर फोन कर अफसोस जाहिर किया।