29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से रहा श्रीदेवी का गहरा ताल्लुक, जयपुर-जैसलमेर की लोकेशंस में फिल्माए गए थे ‘लम्हें’ के कई शॉट्स

Actor Sridevi passes away from cardiac arrest: श्रीदेवी की ज़बरदस्त हिट फिल्मों में से रही 'लम्हें' की शूटिंग राजस्थान की अलग-अलग लोकेशंस में हुई।

3 min read
Google source verification
sridevi

जयपुर।

बॉलीवुड की प्रख्यात अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। उनके परिवारिक सदस्य अभिनेता संजय कपूर ने इसकी पुष्टि की। श्रीदेवी 54 वर्ष की थी और कल रात दुबई में दिल का दौरे ने उन्हें लील लिया। 13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी का राजस्थान से भी गहरा ताल्लुक रहा है। उनकी कई फिल्मों की शूटिंग राजस्थान के लोकेशन्स पर फिल्माई गईं हैं। इसके अलावा भी वे फिल्म प्रमोशन और निजी यात्रा के सिलसिले में जयपुर और उदयपुर समेत कई जगहों पर आ चुकीं हैं।

हिन्दी फिल्मों में आने से पहले श्रीदेवी ने तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी और वह देश की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हुईं। फिल्म जगत में उनके योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें वर्ष 2013 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।


लम्हें के कई सीन्स राजस्थान में हुए थे शूट
श्रीदेवी की ज़बरदस्त हिट फिल्मों में से रही 'लम्हें' की शूटिंग राजस्थान की अलग-अलग लोकेशंस में हुई। 1991 में यश चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म को फैंस की तरफ से ज़बरदस्त रेस्पोंस मिला। फिल्म के कई शॉट्स जयपुर के कनक वृन्दावन और रामबाग पैलेस के अलावा जैसलमेर के धोरों पर फिल्माए गए थे। श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

फैंस को नहीं हुआ यकीन
श्रीदेवी के निधन की अचानक से आई खबर पर एक बार तो किसी को यकीन नहीं हुआ। उनके निधन की खबर से देश भर में उनके फैंस स्तब्ध रह गए। राजस्थान में भी उनकी लम्बी चौड़ी फैन फ़ॉलोइंग्स है।

ऐसे शुरू हुआ फिल्म करियर

13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकासी में पैदा हुईं। बचपन से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी। चार साल की उम्र में 1967 में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ट एक्टर अपना अभिनय दिखाया। इसके बाद 1975 में बॉलीवुड फिल्म जूली में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया। इस बेहद खूबसूरत अदाकारा के जाने से पूरे बॉलीवुड में गम का माहौल है।


श्रीदेवी ने अपने सिने करियर की शुरूआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म से की थी। हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1979 में प्रदर्शित फिल्म सोलहवां सावन से की लेकिन फिल्म असफल होने के बाद श्रीदेवी हिंदी फिल्म उद्योग छोड़ दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर लौट गई।

वर्ष 1983 में श्रीदेवी ने एक बार फिर फिल्म हिम्मतवाला के जरिए हिंदी फिल्मों की ओर अपना रूख किया। फिल्म की सफलता के बाद बतौर अभिनेत्री वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गई।

1986 में प्रदर्शित फिल्म 'नगीना' श्रीदेवी के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। वर्ष 1987 में प्रदर्शित फिल्म मिस्टर इंडिया श्रीदेवी की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई।

वर्ष 1989 में श्रीदेवी के सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म चालबाज प्रदर्शित हुई। 1989 में ही श्रीदेवी की एक और सुपरहिट फिल्म चांदनी प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में श्रीदेवी ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय देते हुये न सिर्फ चुलबुला किरदार निभाया साथ ही कुछ दृश्यों में अपने संजीदा अभिनय से दर्शको को भावुक कर दिया।

1991 में प्रदर्शित फिल्म लम्हे श्रीदेवी के सिने करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है। 1992 में प्रदर्शित फिल्म खुदागवाह में श्रीदेवी दोहरी भूमिका में दिखाई दी।

1996 में निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के साथ शादी करने के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करना काफी हद तक कम कर दिया। वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म जुदाई बतौर अभिनेत्री श्रीदेवी के सिने करियर की अंतिम महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई।

श्रीदेवी ने अपने तीन दशक लंबे सिने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलगु तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। श्रीदेवी ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म इंग्लिश विंग्लश से कमबैक किया है। हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था ब्यूरो रिपोर्ट पत्रिका टीवी


श्रीदेवी का जीवन परिचय
श्रीदेवी
प्रसिद्ध नाम श्रीदेवी
अन्य नाम श्रीअम्मा यंगर अयप्पन
जन्म 13 अगस्त, 1963
जन्म भूमि शिवकाशी, तमिलनाडु
अभिभावक पिता- अय्यपन, माता- राजेश्वरी
पति/पत्नी बोनी कपूर
संतान पुत्री- जाह्नवी कपूर , खुशी कपूर
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र भारतीय सिनेमा
मुख्य फ़िल्में: 'जूली', 'सोलवां सावन', 'सदमा', 'हिम्मतवाला', 'नगीना', 'मिस्टर इंडिया', 'निगाहें', 'चालबाज़़', 'चांदनी', 'लाडला', 'इंग्लिश विंग्लिश'।
पुरस्कार-उपाधि पद्मश्री
प्रसिद्धि अभिनेत्री
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी श्रीदेवी ने मुख्यधारा के सिनेमा के अलावा कई आर्ट फ़िल्मों मे भी काम किया, जिसे भारत में पैरलल सिनेमा कहा जाता है।