
बॉलीवुड नाइट: मौला मेरे ले ले मेरी जान...
जयपुर। जयपुर स्थापना समारोह के मौके पर सोमवार को हैरिटेज नगर निगम की ओर से आमेर के नवलखा स्टेडियम में बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड के कलाकारों ने मौला मेरे ले ले मेरी जान...के अलावा अन्य गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।
कार्यक्रम का आगाज अनवर इस्लाम ने किया। इसके बाद मोहसिन खान, अफसर अली, रहमान अली ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में जहां इंडियन आइडियल के सवाई भट्ट ने बेहतरीन प्रस्तुति दी, वहीं पीयूष पंवार ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर मुनेश गुर्जर, उप महापौर मोहम्मद असलम फारुकी, अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान, पार्षद दशरथ सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सिटी पैलेस में सांस्कृतिक संध्या आज
जयपुर स्थापना समारोह के तहत मंगलवार को सिटी में शाम छह बजे से
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने बताया कि इसमें लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित डांस एवं लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि 17 दिसंबर को जलमहल की पाल पर लाफ्टर नाइट आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि जयपुर स्थापना दिवस के मौके पर दोनों नगर निगमो की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि, ग्रेटर नगर निगम में कार्यक्रम का विरोध भाजपा के ही पार्षद कर रहे हैं। इनका कहना है कि जब निगम के पास विकास के लिए बजट नहीं है तो फिर ये कार्यक्रम करवाकर फिजूलखर्ची क्यों करवाई जा रही है? सड़कों से लेकर सफाई का वार्डों में बुरा हाल है।
Published on:
14 Dec 2021 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
