1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

101 बालकों का होगा यज्ञोपवीत संस्कार

ब्राह्मण महासभा राजस्थान की ओर से 13 फरवरी को चौमूं के मोरीजा रोड स्थित कागलियां वाले बालाजी मंदिर में उपनयन यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। YAGYOPAVIT Sanskar इसमें 101 बालकों को जनेउ धारण करवाई जाएगी। Brahmin Mahasabha Rajasthan के प्रदेशाध्यक्ष अम्बिका प्रकाश पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में 101 बालकों को जनेउ धारण करवाई जाएगी, इसके लिए पंजीयन चालू है।

less than 1 minute read
Google source verification
101 बालकों को होगा यज्ञोपवीत संस्कार

101 बालकों को होगा यज्ञोपवीत संस्कार

जयपुर। ब्राह्मण महासभा राजस्थान की ओर से 13 फरवरी को चौमूं के मोरीजा रोड स्थित कागलियां वाले बालाजी मंदिर में उपनयन यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। YAGYOPAVIT Sanskar इसमें 101 बालकों को जनेउ धारण करवाई जाएगी।

Brahmin Mahasabha Rajasthan के प्रदेशाध्यक्ष अम्बिका प्रकाश पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में 101 बालकों को जनेउ धारण करवाई जाएगी, इसके लिए पंजीयन चालू है। अब तक 50 से अधिक बालकों का पंजीयन किया जा चुका है। कार्यक्रम को लेकर समाज का रुझान देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में पान वाले बाबा गिरधारी दास, स्वामी योगेन्द्र, स्वामी बालमुकुंदाचार्य का सान्निध्य मिलेगा। आचार्य अरुण कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से बालकों को जनेउ धारण करवाएंगे। उन्होंने बताया कि उपनयन संस्कार महत्वपूर्ण संस्कार है। पहले 8 साल में बालकों के उपनयन संस्कार करवा दिया जाता था। यज्ञोपवीत से ही बालक को ब्रह्मचर्य की दीक्षा दी जाती थी। इस संस्कार का उद्देश्य संयमित जीवन के साथ आत्मिक विकास में रत रहने के लिए बालकों को प्रेरित करना है। इस दौरान डॉक्टर शारदा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, नवनियुक्त पुनीत शर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, दामोदर प्रसाद शर्मा प्रदेश महामंत्री, बनवारी लाल शर्मा प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री सहित कई लोग मौजूद रहे।

सरस्वती पूजन
ब्राह्मण महासभा राजस्थान की ओर से शनिवार को प्रेस क्लब में सरस्वती पूजन किया गया। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अम्बिका प्रकाश पाठक सहित समाज के अन्य लोगों ने सरस्वती पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान परशुराम व माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पाठक ने आर.एस. जैमिनी का अभिनंदन किया।