राजस्थान में चुनाव से पहले 10 देशों के सांसद-राजनेता भरेंगे हुंकार, 51 प्रमुख मंदिरों के संत-महंत भी जुटेंगे
जयपुरPublished: Aug 31, 2023 11:20:51 am
Brahmin Mahasangam: चुनावी साल में जयपुर में एक बार फिर ब्राह्मण जुटेंगे। महासंगम में 51 प्रमुख संत—महंत हिस्सा ले रहे है, वहीं 10 देशों के सांसद व प्रबुद्धजन शामिल हो रहे है।


राजस्थान में चुनाव से पहले 10 देशों के सांसद-राजनेता भरेंगे हुंकार, 51 प्रमुख मंदिरों के संत-महंत भी जुटेंगे
जयपुर। चुनावी साल में जयपुर में एक बार फिर ब्राह्मण जुटेंगे। 3 सितम्बर को अल्बर्ट हॉल पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन होगा, जिसमें देश—दुनिया के समाज के लोग शामिल होंगे। महासंगम में 51 प्रमुख संत—महंत हिस्सा ले रहे है, वहीं 10 देशों के सांसद व प्रबुद्धजन शामिल हो रहे है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी व पूर्व मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल भी शामिल होंगे। वहीं फिल्म निर्माता भी शामिल हो रहे है।