बालाघाट. जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर कालेज बालाघाट में यूथ ग्रुप के द्वारा 16 अप्रैल को राष्ट्रहित, सामाजिक एकता और सेवा के विषय को ध्यान में रखकर निशुल्क ब्लड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर खासकर कॉलेज छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। यूथ ग्रुप में शामिल छात्र-छात्राओं ने 16 अप्रैल को महाविद्यालय परिसर में ही ब्लड कैंप लगाकर लगभग 150 लोगों को ब्लड दान करने के लिए तैयार कर भी लिया है। इसी संदर्भ में कॉलेज में यूथ ग्रुप की विशेष बैठक भी रखी गई थी। जिसमें महाविद्यालय के हाल में चिकित्सकों की टीम के सहयोग से ब्लड कैंप आयोजित किए जाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।