19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 अपै्रल के कैंप में 150 लोगों ने ब्लड दान करने की जताई इच्छा

 जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर कालेज बालाघाट में यूथ ग्रुप के द्वारा 16 अप्रैल को राष्ट्रहित, सामाजिक एकता और सेवा के विषय को ध्यान में रखकर निशुल्क ब्लड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Yadav

Apr 11, 2016

balaghat

balaghat

बालाघाट. जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर कालेज बालाघाट में यूथ ग्रुप के द्वारा 16 अप्रैल को राष्ट्रहित, सामाजिक एकता और सेवा के विषय को ध्यान में रखकर निशुल्क ब्लड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर खासकर कॉलेज छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। यूथ ग्रुप में शामिल छात्र-छात्राओं ने 16 अप्रैल को महाविद्यालय परिसर में ही ब्लड कैंप लगाकर लगभग 150 लोगों को ब्लड दान करने के लिए तैयार कर भी लिया है। इसी संदर्भ में कॉलेज में यूथ ग्रुप की विशेष बैठक भी रखी गई थी। जिसमें महाविद्यालय के हाल में चिकित्सकों की टीम के सहयोग से ब्लड कैंप आयोजित किए जाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
सेवा भावना से किया जाएगा कार्य
यूथ ग्रुप की ओर से बताया गया कि ब्लड कैंप में कॉलेज के युवा वर्ग के साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य करनी वाली हस्तिया भी ब्लड दान करने के लिए सहर्ष तैयार है। ब्लड कैंप में ब्लड ग्रुप की पहचान कर एक सूचि भी तैयार की जाएगी। जिसके सहारे किसी भी जरूरतमंद को तत्काल ब्लड प्रदान करने का कार्य सेवा भावना के साथ किया जा जाएगा।
इनसे मिली प्रेरणा
आयोजक टीम ने विषय को सफल बनाने के लिए सीएमएचओ से भी सतत संपर्क बनाया हुआ है। चिकित्सकों की टीम भी युवाओं के सेवामयी कार्यो से प्रभावित होकर हर संभव मदद के लिए पुरी तरह तैयार नजर आ रही है। वही यूथ ग्रुप की प्रमुख ने बताया कि डॉ बाबा साहेब आंबेडकर और ज्योतिबा फूले के कार्यो से प्रभावित होकर युवाओं का वर्ग 16 अप्रैल को यह शिविर आयोजित कर रहा है।