scriptbribe sought in return for starting the ID of the closed aadhar machin | बंद हुई आधार मशीन की आइडी चालू करने की एवज में मांगी रिश्वत | Patrika News

बंद हुई आधार मशीन की आइडी चालू करने की एवज में मांगी रिश्वत

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 12:05:49 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

सहायक प्रोग्रामर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 30 हजार की रिश्वत की कर रहा था मांग

बंद हुई आधार मशीन की आइडी चालू करने की एवज में मांगी रिश्वत
बंद हुई आधार मशीन की आइडी चालू करने की एवज में मांगी रिश्वत
जयपुर। जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना ब्लॉक के सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। छावनी के वार्ड नंबर 17 निवासी अब्दुल खलील कुरेशी पुत्र अलीमुद्दीन कुरेशी ने परिवादी को उसकी बंद हुई आधार मशीन की आईडी को फिर से चालू करने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत सत्यापन में सही पाये जाने पर जयपुर की एसीबी टीम ने पंचायत समिति में अपना जाल बिछाया। जैसे ही प्रोग्रामर ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेकर पेंट की जेब में रखे तो एसीबी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर उप अधीक्षक पुलिस राजेन्द्र कुमार मीणा, उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी एवं उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.