जयपुर

Jaikishan Patel Bribe Case: MLA ने प्रश्न लगाया तो अफसरों ने परिवादी को कहा, विधायक को आपसे क्या परेशानी?

विधायक जय कृष्ण पटेल ने खनन संबंधित कागज देखने के बाद अकेले में मिलने की कहकर आगे प्रश्न नहीं लगाने का आश्वासन दिया।

2 min read
May 09, 2025
BAP MLA Jai Krishna Patel

BAP MLA Jai Krishna Patel: करौली खनिज विभाग के अधिकारियों ने विधायक जय कृष्ण पटेल की ओर से विधानसभा में परिवादी की खान पर प्रश्न लगाए जाने की सूचना उसे दो बार दी थी। अधिकारियों ने परिवादी को कहा कि विधायक को आप लोगों से क्या शिकायत है, जाकर पता करो। तब परिवादी पहली बार 5 फरवरी 2025 को ज्योति नगर के विधायक क्वार्टर में विधायक से मिला था। परिवादी ने विधायक पटेल को खनन संबंधित कागज भी दिखाए और उन्हें संतुष्ट किया। इस पर विधायक ने अकेले में मिलने की कहकर आगे प्रश्न नहीं लगाने का आश्वासन दिया। एसीबी ने विधायक जय कृष्ण पटेल व अन्य के खिलाफ 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के बाद एफआइआर दर्ज की है, जिसमें यह खुलासा हुआ।

प्रश्न वापस लेने के बदले में ’ढाई’ कहा, परिवादी ने समझे ढाई लाख रुपए

एफआईआर में परिवादी ने बताया कि वह विधायक के फोन का इंतजार कर रहा था, लेकिन अगले विधानसभा सत्र में विधायक ने एक और प्रश्न लगा दिया। इस पर विभाग से फिर फोन आया और कहा कि विधायक ने एक और प्रश्न लगाया है। बाद में विधायक से पूछा आपको हमसे क्या परेशानी है, तब विधायक ने कहा कि आप मुझसे आकर क्यों नहीं मिले। बाद में विधायक से मिला तो उन्होंने प्रश्न वापस लेने के बदले में ’ढाई’ कहा। जिसे परिवादी ने ढाई लाख रुपए समझा। बाद में विधायक को बांसवाड़ा में परिवादी ने एक लाख रुपए दिए तो ढाई लाख की जगह ढाई करोड़ रुपयों की मांग की। अग्रिम राशि 20 लाख रुपए मई में देना तय किया।

विधायक ने पार्टनर बनाने के लिए भी कहा

एसीबी ने एफआइआर में यह भी उल्लेख किया है कि विधायक पटेल ने परिवादी से पार्टनर बनाने के लिए भी कहा था। उल्लेखनीय है कि एसीबी ने विधायक जय कृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए लेते रंगे हाथ गिरतार किया था। विधायक पटेल से रुपए लेकर भागे उनके निजी सचिव रोहिताश उर्फ रोहित मीणा की तलाश में एसीबी की टीम कई जगह दबिश दे रही है। हालांकि रिश्वत के 20 लाख रुपए रोहित के मामा लक्ष्मण मीणा के परिचित जगराम के घर से बरामद कर लिए गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे विधायक

एसीबी ने बताया कि टीम ने विधायक आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज गुरुवार को खंगाली। फुटेज में विधायक पटेल चचेरे भाई विकास उर्फ विक्की के साथ बैग लेकर जाते दिखे।

Updated on:
09 May 2025 08:34 am
Published on:
09 May 2025 08:10 am
Also Read
View All

अगली खबर