जयपुर

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे: ब्रिज का काम अधूरा, मिल रही है तो बस तारीख पर तारीख, अब जून का कर रहे दावा

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे (एनई-4) से जुड़ने वाले बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (एनई-4 सी) के काम पूरा होने का इंतजार खत्म होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

2 min read
May 29, 2025
बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माण अधूरा, पत्रिका फोटो

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे (एनई-4) से जुड़ने वाले बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (एनई-4 सी) के काम पूरा होने का इंतजार खत्म होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। हर बार एनएचएआइ एक नई तारीख दे देती है और जब यह तारीख पास आती है तो फिर एक नई तारीख की घोषणा कर दी जाती है।

एक्सप्रेस-वे फैक्ट फाइल

जयपुर सहित राजस्थान के बड़े हिस्से को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से सीधे जोड़ने के लिए एनएचएआइ ने जयपुर से बांदीकुई के बीच 67 किलोमीटर का नया एक्सप्रेस-वे बनाना शुरू किया था। इसका काम जिस कंपनी को दिया गया, उसने नवंबर 2022 में काम शुरू किया। नवंबर 2024 में काम पूरा होना था, लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो सका है। पहले दावा किया गया था कि फरवरी तक इसका काम पूरा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर अधिकारी यह आश्वासन देते रहे कि मई तक हर हाल में काम पूरा हो जाएगा, लेकिन मई निकलने में भी तीन दिन ही बचे हैं और काम अभी भी अधूरा ही है।

जून के मध्य तक काम पूरा होने का आश्वासन

अब एनएचएआइ के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जून माह के मध्य तक तो काम पूरा हो ही जाएगा। इसके बाद इस एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक चालू हो पाएगा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जिस रेलवे ब्रिज का काम पूरा होना है। उसमें अभी समय लगेगा। ऐसे में यह भी संभव है कि काम जून अंत तक ही जाकर पूरा हो। इस ब्रिज का एक हिस्सा तो बन चुका है, दूसरी तरफ का हिस्सा बन रहा है।

रेलवे ब्रिज का काम अधूरा

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से करीब तीन किलोमीटर पहले कोल्वा के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर ब्रिज बनाया जा रहा है। इस ब्रिज का एक हिस्सा तो बन कर तैयार हो चुका है, लेकिन दूसरा हिस्सा अभी तक नहीं बना है। इस हिस्से का काम पूरा होने के बाद ही ट्रैफिक शुरू होने की उम्मीद है। इस ब्रिज के अलावा इस एक्सप्रेस-वे का काम करीब पूरा हो चुका है। बीच-बीच में कुछ काम चल रहा है, जिसे पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

एनएचएआइ के जीएम नहीं देते जवाब

राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे के शुरू होने की तिथि को लेकर एनएचएआइ राजस्थान के महाप्रबंधक और क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप अत्री को कई बार फोन कर बात करने की कोशिश की। उनके दोनों नंबर पर मैसेज भी किया। इसके बावजूद भी अधिकारियों ने न तो फोन उठाया और न ही मैसेज का जवाब दिया।

Updated on:
29 May 2025 02:17 pm
Published on:
29 May 2025 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर