
जयपुर सेंट्रल जेल, पत्रिका फोटो
Jaipur Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में डॉक्टर की रेफर पर्ची पर जेल से बाहर निकलकर अय्याशी के लिए जाने वाले कैदियों के मामले का पर्दाफाश होने के बाद अब मामले की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। लालकोठी थाना पुलिस ने जेल के डॉक्टरों से रेफर पर्ची बनवा पत्नी और महिला मित्रों से मिलने होटलों में पहुंचे कैदियों के मामले में जेल के एक और कैदी व बाहर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आनन्दीलाल उर्फ नंदलाल जमवारामगढ़ और आलिम खान संजय नगर भट्टा बस्ती का रहने वाला है। आनंदीलाल पोक्सो मामले में फिलहाल जेल में बंद है। आनंदीलाल जेल के अस्पताल में सेवादार है। उसने ही डॉक्टरों से फर्जी तरीके से रेफर पर्ची बनवाई थी। इसके बदले आनंदीलाल ने कैदी रफीक के परिचित आलिम से अपने किसी जानकार के बैंक खाते में 20 हजार रुपए जमा करवाए थे। पुलिस ने बताया कि जेल के अस्पताल में काम करने वाले लोगों में आनंदीलाल ही डॉक्टरों के नजदीक रहता था। उसने डॉक्टर से बात करके रेफर पर्ची बनवाई थी। इसके लिए कैदी रफीक ने सौदा तय किया था।
पूर्व में गिरफ्तार कैदी और इन आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो परतें खुलने लगीं। पड़ताल में सामने आया कि कैदी आनंदीलाल ने आलिम से जिस व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे जमा करवाए वो सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूर्व में पुलिस 5 पुलिसकर्मियों, 4 कैदी और उनके 4 परिचितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Published on:
29 May 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
