16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर जेल में खेल: रेफर पर्ची की कीमत 20 हजार रुपए, सरकारी कर्मचारी के खाते में पहुंची वसूली की रकम!

जयपुर सेंट्रल जेल से रेफर पर्ची पर कैदियों को अय्याशी के लिए बाहर भेजने के मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। जेल में सेवादार ने रेफर पर्ची के बदले कैदी से 20 हजार रुपए वसूले और परिचित सरकारी कर्मचारी के बैंक खाते में रकम डलवाई।

2 min read
Google source verification

जयपुर सेंट्रल जेल, पत्रिका फोटो

Jaipur Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में डॉक्टर की रेफर पर्ची पर जेल से बाहर निकलकर अय्याशी के लिए जाने वाले कैदियों के मामले का पर्दाफाश होने के बाद अब मामले की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। लालकोठी थाना पुलिस ने जेल के डॉक्टरों से रेफर पर्ची बनवा पत्नी और महिला मित्रों से मिलने होटलों में पहुंचे कैदियों के मामले में जेल के एक और कैदी व बाहर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सेवादार ने बनवाई रेफर पर्ची, वसूली रकम

डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आनन्दीलाल उर्फ नंदलाल जमवारामगढ़ और आलिम खान संजय नगर भट्टा बस्ती का रहने वाला है। आनंदीलाल पोक्सो मामले में फिलहाल जेल में बंद है। आनंदीलाल जेल के अस्पताल में सेवादार है। उसने ही डॉक्टरों से फर्जी तरीके से रेफर पर्ची बनवाई थी। इसके बदले आनंदीलाल ने कैदी रफीक के परिचित आलिम से अपने किसी जानकार के बैंक खाते में 20 हजार रुपए जमा करवाए थे। पुलिस ने बताया कि जेल के अस्पताल में काम करने वाले लोगों में आनंदीलाल ही डॉक्टरों के नजदीक रहता था। उसने डॉक्टर से बात करके रेफर पर्ची बनवाई थी। इसके लिए कैदी रफीक ने सौदा तय किया था।

यह भी पढ़ें: Good News: एयरपोर्ट का झंझट खत्म: हवाई यात्रियों को अब ऐप ही बता रहा, उड़ना है या मुड़ना है

सरकारी कर्मचारी के खाते में डलवाई वसूली की रकम

पूर्व में गिरफ्तार कैदी और इन आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो परतें खुलने लगीं। पड़ताल में सामने आया कि कैदी आनंदीलाल ने आलिम से जिस व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे जमा करवाए वो सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूर्व में पुलिस 5 पुलिसकर्मियों, 4 कैदी और उनके 4 परिचितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:Ramgarh Dam: पुनर्जीवन के साथ पर्यटन की दृष्टि से संवरेगा बांध, लौटेगी रौनक, प्रशासन तैयारी में जुटा