10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: एयरपोर्ट का झंझट खत्म: हवाई यात्रियों को अब ऐप ही बता रहा, उड़ना है या मुड़ना है

डिजिटल तकनीक ने जयपुर में हवाई यात्रा को न केवल सुविधाजनक बल्कि काफी स्मार्ट और तनावमुक्त बना दिया है। अब यात्री मोबाइल ऐप्स की मदद से एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करने और काउंटरों के चक्कर लगाने से बच पा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पत्रिका फोटो

आधुनिक डिजिटल तकनीक ने जयपुर में हवाई यात्रा को न केवल सुविधाजनक बल्कि काफी स्मार्ट और तनावमुक्त बना दिया है। अब यात्री मोबाइल ऐप्स की मदद से एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करने और काउंटरों के चक्कर लगाने से बच पा रहे हैं। फ्लाइट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी, जैसे देरी, रद्द होना, बोर्डिंग गेट बदलना या लगेज बेल्ट, सब कुछ अब मोबाइल स्क्रीन पर एक क्लिक में उपलब्ध है।

अब वैसा नहीं रहा हवाई सफर का अनुभव

पहले यात्री एयरलाइंस के काउंटर, टेक्स्ट मैसेज या एयरपोर्ट घोषणाओं पर निर्भर रहते थे। अब वे घर से निकलने से पहले ही ऐप्स के ज़रिए फ्लाइट की वास्तविक स्थिति जान सकते हैं। ये ऐप्स बुकिंग, वेब चेक-इन, बोर्डिंग पास डाउनलोड जैसी सुविधाएं भी देते हैं, जिससे यात्रा और सहज हो गई है।

दुनियाभर की फ्लाइट्स की लाइव ट्रैकिंग संभव

कुछ उन्नत मोबाइल ऐप्स से दुनियाभर की फ्लाइट्स को लाइव ट्रैक किया जा सकता है। ये न केवल फ्लाइट की स्थिति बताते हैं, बल्कि उसकी स्पीड, ऊंचाई और रूट की भी जानकारी देते हैं। इतना ही नहीं, कुछ एयरलाइंस ने बैगेज ट्रैकिंग सिस्टम भी शुरू किया है, जिसमें बैगेज टैग पर लगे बारकोड को स्कैन कर यात्री अपने बैग की रियल-टाइम लोकेशन देख सकते हैं।

साइलेंट एयरपोर्ट्स पर बने सहायक

जयपुर, मुंबई, बेंगलुरु, कोचीन, चेन्नई जैसे साइलेंट एयरपोर्ट्स पर, जहां कोई पब्लिक अनाउंसमेंट नहीं होता, वहां ये ऐप्स यात्रियों के लिए और भी फायदेमंद साबित हो रहे हैं। मोबाइल अलर्ट्स, डिजिटल डिस्प्ले, एयरलाइंस के ऑफिशियल पेज व वेबसाइट्स की मदद से यात्रियों को समय रहते पूरी जानकारी मिल रही है।

डिजिटल सुविधा के साथ सतर्कता भी जरूरी

एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिजिटल टेक्नोलॉजी ने हवाई यात्रा को बेहद सुविधाजनक और पारदर्शी बना दिया है। हालांकि यात्रियों को चाहिए कि वे इन ऐप्स का इस्तेमाल करते समय अपनी निजी जानकारी की सुरक्षा का ध्यान रखें। अधिकांश ऐप्स डेटा एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी पॉलिसी का पालन करते हैं, फिर भी सतर्क रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: पानी की हर बूंद बन रही सजा, महिला में दुर्लभ बीमारी एक्वाजेनिक अर्टिकारिया के लक्षण