दुनियाभर में मशहूर Jaipur Literature Festival में इस बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति बतौर लेखिका शिरकत करेंगी। जेएलएफ जयपुर में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित होगा।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। दुनियाभर में मशहूर Jaipur Literature Festival में इस बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति बतौर लेखिका शिरकत करेंगी। जेएलएफ जयपुर में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें देश-विदेश से जाने-माने लेखक हिस्सा लेंगे। जेएलएफ की दूसरी लिस्ट में सुधा मूर्ति सहित कई जाने-पहचाने नाम हैं।
सुधा मूर्ति अंग्रेजी और कन्नड़ में प्रोलिफिक राइटर हैं, जिनकी पुस्तकों का सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है। देश भर में उनकी 30 लाख से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं। वह इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक हैं और इसके अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पिछले 24 वर्षों में 16 राष्ट्रीय आपदाओं को संभाला है।
मूर्ति को नौ मानद डॉक्टरेट मिले हैं और कर्नाटक सरकार से राज्योत्सव पुरस्कार, भारत सरकार से पद्म श्री, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। ऋषि सुनक भारत के मशहूर बिजनेसमैन व इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति व सुधा मूर्ति के दामाद हैं।