जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने दुर्गा विहार और ग्रीन पार्क-बी में सडक़ सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान चबूतरे, लोहे की जालियां और दीवारों को ध्वस्त किया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि लोगों ने सडक़ सीमा में लॉन बना रखे थे। ऐसे में आवाजाही में वाहन चालकों को दिक्कत होती थी।