
बस्सी (जयपुर)। उधारी के पैसे नहीं चुकाए तो जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी और घटना को दुर्घटना में बदलने के लिए शव को हाईवे पर पटककर फरार हो गया। थाना पुलिस ने 2 दिन पूर्व हुए हत्या के मामले में खुलासा करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी रिश्ते में मृतक का जीजा लगता है। गौरतलब है कि राजमार्ग पर दूधली मोड़ के पास 2 दिन पहले एक व्यक्ति का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए तो मृतक की पहचान नेवर जमवारामगढ़ निवासी मुकेश के रूप में हुई। मृतक के सिर व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटों के निशान थे। इस मामले में मृतक के भाई अशोक ने रिपोर्ट में मृतक के जीजा पर संदेह जताया था।
पुलिस ने बताया कि जांच की तो पता चला कि मृतक ने चारभुजा मंदिर के पास, हरिजन बस्ती, मुहाना जयपुर निवासी जीजा देशराज पुत्र जगदीश से रुपए उधार ले रखे थे। तथ्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को देशराज पर संदेह हुआ। पुलिस ने देशराज को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
शराब पिलाकर सुनसान जगह पर की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी देशराज ने मुकेश को शराब पिलाने के बहाने खुद के साथ ले लिया व मुकेश को कार में बैठाकर नेवर जमवारामगढ़ के जंगलों में ले गया। जहां पर शराब पिलाकर उसने मुकेश के सिर व अन्य जगहों पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक मुकेश के पास उसका मोबाइल उसकी जेब में सुरक्षित मिला था। मोबाइल लोकेशन व कॉल ट्रेस के आधार पर पुलिस ने हत्यारे का सुराग लगाया। साथ ही घटना की पूर्व रात्रि को राजाधोक टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो आरोपी सीसीटीवी दिखा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी देशराज ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
खुद की कार में डालकर ले गए शव
थानाधिकारी ने बताया कि किसी को संदेह नहीं हो इसके लिए घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपी ने मुकेश का शव खुद की कार में डालकर रात्रि के समय दूधली मोड़ के पास पटक कर अपने घर चला गया। ताकि लोगों को लगे कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।
Updated on:
18 Dec 2022 03:10 pm
Published on:
18 Dec 2022 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
