13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से बाहर आते ही अंतरजातीय विवाह करने पर बहन की हत्या

पांच दिन पहले धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय विवाहिता का शव सड़क किनारे मिला था, उसकी हत्या की गुत्थी शनिवार को उसके भाई की गिरफ्तारी से सुलझ गई।

2 min read
Google source verification
photo1671953330.jpeg

जयपुर। पांच दिन पहले धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय विवाहिता का शव सड़क किनारे मिला था, उसकी हत्या की गुत्थी शनिवार को उसके भाई की गिरफ्तारी से सुलझ गई। पोस्टमॉर्टम से पता चला कि महिला की मौत 20 दिसंबर को हुई थी। उस वक्त उसके चेहरे की शिनाख्त नहीं हो सकी थी क्योंकि शव के चेहरे का बड़ा हिस्सा जंगली जानवरों ने खा लिया था। शव की पहचान पिंकी सिंह ठाकुर के रूप में हुई है, जिसने करीब सात साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।

इस आरोप में पिंकी के भाई घनश्याम सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।घनश्याम अपने ससुर की हत्या के आरोप में पहले से ही जेल में बंद था। पुलिस ने बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी बहन की हत्या कर दी। घनश्याम अपनी बहन पिंकी के अंतर्जातीय प्रेम विवाह के खिलाफ था, जिसके चलते उसने पहले उसके ससुर की हत्या की और फिर पिंकी की हत्या कर दी। पिंकी के पति को भी मारने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सरेराह गैंगवार: जमकर बरसाए लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पूछताछ में घनश्याम ने कहा कि उसकी बर्बाद जिंदगी के लिए उसकी बहन जिम्मेदार है और उसका बदला पिंकी को मारने के बाद ही पूरा होगा। धौलपुर के मणियां सर्कल अधिकारी दीपक खंडेलवाल ने कहा कि घनश्याम ने अपना अपराध कबूल कर लिया है कहा कि वह अपनी बहन के दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करने से परेशान था। उसने कहा कि उसकी बहन भाग गई थी और फिर कुछ दिनों बाद खबर आई कि उसने शादी कर ली है। पहले घनश्याम ने गुस्से में आकर अपने ससुर की हत्या कर दी थी करीब एक माह पूर्व वह जमानत पर छूटकर आया था। फिर बहन को मारने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें : मिट्टी में दबे मिले शव की हुई शिनाख्त, भाई पर ही गोली मार कर हत्या का संदेह

पुलिस ने कहा कि ठाकुर को दोनों हत्याओं का कोई पछतावा नहीं था क्योंकि उसका मानना है कि उसकी बर्बादी के लिए उसकी बहन जिम्मेदार थी। ठाकुर अपनी बहन की हत्या करने के बाद मुनमई या पुणे भागने की योजना बना रहा है। उसने उसी समय मुंबई या पुणे में रहने और कुछ महीने बाद अपनी बहन के पति को मारने की योजना बनाई।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग