22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नई लाइब्रेरी में पढ़ सकेंगे बच्चे

बीएसएनएल राजस्थान दूरसंचार महिला कल्याण समिति की ओर से झालाना कच्ची बस्ती स्थित नया सवेरा शिक्षा केन्द्र में नौनिहालों के लिए एक मिनी पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 22, 2023

अब नई लाइब्रेरी में पढ़ सकेंगे बच्चे

अब नई लाइब्रेरी में पढ़ सकेंगे बच्चे

बीएसएनएल राजस्थान दूरसंचार महिला कल्याण समिति की ओर से झालाना कच्ची बस्ती स्थित नया सवेरा शिक्षा केन्द्र में नौनिहालों के लिए एक मिनी पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रियंका माथुर ने नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए इस मिनी पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बढ़ते मोबाइल और इंटरनेट के प्रयोग ने बच्चों को पढ़ने की आदत से दूर कर दिया है। किताबें अच्छी दोस्त भी होती हैं और जीवन का लैम्प पोस्ट भी। यहां बच्चों के लिए लाइब्रेरी शुरू करके हम चाहते हैं कि रुचिकर पुस्तकों के माध्यम से उन्हें जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण मिले। वहीं महाप्रबंधक (मुख्यालय) निधि माथुर ने कहा कि बीएसएनएल शिक्षा और समाज के क्षेत्र में अपने सरोकारों के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहता है। इस पुस्तकालय में रखी कहानी, कविता व अन्य ज्ञानप्रद पुस्तकें बच्चों को आकर्षित कर उनमें पढ़ने की इच्छा जगाएंगी।
इस अवसर पर एक ड्रॉइंग एक्टिविटी भी कराई गई, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी बच्चों को पेंसिल सेट, कलर्स, चाकलेट और बिस्किट देकर प्रोत्साहित किया गया। सचिव डॉ. संगीता सक्सेना, सदस्य नीता सिंह, मोनिका भगतानी और एडवोकेट रश्मि सिंह ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। समिति की अध्यक्ष प्रियंका माथुर ने प्रभारी संजय सैनी से उनकी कार्यप्रणाली व गतिविधियों के संबध में जानकारी प्राप्त की।