
बीएसटीसी अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला आज
आज जोधपुर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
अभ्यार्थी शहीद स्मारक पर धरना देकर कर रहे रीट लेवल.1 से बीएड धारियों को बाहर करने की मांग
जयपुर।
राजस्थान रीट लेवल.1 से बीएड धारियों को बाहर करने की मांग को लेकर आंदोलनरत बीएसटीसी अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला आज हो सकता है। आज जोधपुर हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है ऐसे में अब इन अभ्यार्थियों का निगाहें जोधपुर हाईकोर्ट पर टिकी हैं। इन अभ्यार्थियों का कहना है कि सी अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार ने हमसे बात किए बिना ही रीट परीक्षा करवा दी और अब जबकि मामला कोर्ट में है तो उसमें सरकार मजबूती से पक्ष नहीं रख रही। गौरतलब है कि रीट लेवल.1 का परिणाम अभी हाईकोर्ट के निर्णय का अधीन है। जिसपर आज सुनवाई होनी है। बीएसटीसी संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव चोटियां ने बताया कि एनसीईटी की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद पंजाब,राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, बिहार, दिल्ली सहित कई राज्यों में इस अधिसूचना को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। साथ ही कई राज्यों में भर्ती के समय निकाली गई विज्ञप्ति में लेवल.1 में बीएड धारियों को बाहर किया गया,जबकि लेवल.1 में बीएसटीसी अभ्यर्थियों का हक है। ऐसे में सरकार प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के लिए हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में मजबूती के साथ पक्ष रखे।
Published on:
09 Nov 2021 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
