
bstc online councelling
बीएसटीसी (सामान्य)/बीएसटीसी(संस्कृत) प्रवेश पूर्व परीक्षा-2016 आठ मई को होगी। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएसटीसी परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। इसके तहत 12 मार्च से परीक्षा के ऑन- लाइन आवदेन पत्र उपलब्ध होंगे। परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता सीनियर सैकंडरी में सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति, विकलांग वर्ग, विधवा, परित्यक्ता व तलाकशुदा के लिए 45 प्रतिशत रखी गई है।
परीक्षा की आयु सीमा के तहत 1 जुलाई 2016 को 28 वर्ष से अधिक मान्य नही होगी। आयु सीमा में विधवा, परित्यक्ता व तलाकशुदा महिलाओं व राजकीय शिक्षकों के लिए कोई बन्धन नही होगा। परीक्षा सम्बंधी सभी जानकारियां बीएसटीसी की वेबसाइट 222.ड्ढह्यह्लष्द्वस्रह्यह्व2016.ष्शद्व पर उपलब्ध है।
बीएसटीसी 2016- एक नजर
बीएसटीसी- 8 मई 2016
आनॅलाइन आवेदन पत्रों की उपलब्धता- 12 मार्च 2016
परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2016
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि- 2 अप्रेल 2016
परीक्षा समय- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
बीएसटीसी (सामान्य)/बीएसटीसी (संस्कृत) किसी एक पाठ्यक्रम के लिए शुल्क- 350 रुपए
बीएसटीसी (सामान्य) /बीएसटीसी (संस्कृत)दोनो पाठ्यक्रम के लिए शुल्क- 450 रुपए
इनका कहना है
उच्च शिक्षा विभाग ने कोटा विश्वविद्यालय को आगामी सत्र में पीटीईटी 2016 कराने के आदेश दिए हैं। जबकि बीएसटीसी परीक्षा मदस विवि ही कराएगा। परीक्षा समन्वयक पर अभी फैसला नही हुआ है।
प्रो. बीपी सारस्वत, समन्वयक, पीटीईटी एवं बीएसटीसी परीक्षा 2015
Published on:
12 Mar 2016 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
