
राजधानी जयपुर में राजकीय कारागृह में स्थित आईटीआई में अब दो नए ट्रेड खुलेंगे। यहां इलेक्ट्रीशियन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) शुरू की जाएगी। इन दो नई ट्रेड के खुलने से जेल में संचालित आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी उद्योगों के अनुरूप तैयार किए गए पाठ्यक्रमों में दक्ष होंगे।
नीमराणा...
अब जापान इंडिया मेन्युफेक्चरिंग इंस्टीट्यूट
जापान सरकार के सहयोग से क्षेत्र में स्थापित जापानीज जोन के समीप एक नई सौगात दी गई है। यहां पर जापान इंडिया मेन्युफेक्चरिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की घोषणा की गई है। यह युवाओं के कौशल विकास के लिए विशेष सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है। जिससे बेरोजगार लाभान्वित होंगे।
भरतपुर...
इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए छह करोड़ रुपए
जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लंबे समय से गल्र्स हॉस्टल की दरकार थी। बजट भाषण में यह सौगात मिल गई। कॉलेज में बालिका छात्रावास के साथ ही प्रशासनिक ब्लॉक के निर्माण के लिए वर्ष 2017-18 में छह करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। हॉस्टल निर्माण से छात्राओं को मिलेगी राहत।
सभी संभाग मुख्यालयों पर सौगात
जयपुर, जोधपुर , उदयपुर , बीकानेर , कोटा , अजमेर और भरतपुर संभागीय मुख्यालयों पर राजकीय कॉलेजों में स्मार्ट साइंस लैब की स्थापना की जाएगी। इसके मुख्य फीचर में 3डी एनिमेटेड मॉड्यूल, वर्चुअल रियलिटी और वीडियो फीड्स होंगे। इन सबके लिए ढाई करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मौजूदा दौर में स्मार्ट साइंस लैब्स कॉन्सेप्ट बेहद उपयोगी माना जा रहा है।
112 राजकीय विद्यालयों में विज्ञान की पढ़ाई
सत्र 2017-18 में बांसवाड़ा में 19, डूंगरपुर में 14, उदयपुर में 11, बाड़मेर, पाली, अलवर, जयपुर, बीकानेर, जालौर, प्रतापगढ़ और जोधपुर में पांच-पांच, राजसमंद में चार, दौसा एवं टोंक में तीन-तीन, करौली, भीलवाड़ा, नागौर, अजमेर, हनुमानगढ़ एवं झालावाड़ में दो-दो तथा सिरोही, चूरू, बूंदी, धौलपुर, कोटा एवं बारां में एक-एक विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू किया जाएगा।
ई-प्लेटफॉर्म पर शिक्षक-विद्यार्थी
- राज्य के 10 सरकारी महाविद्यालयों में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए क्राउड सोर्स सोशल प्लेटफॉर्म फॉर एजुकेशन स्थापित किया जाएगा। इसके अंतर्गत् शिक्षकों और विद्यार्थियों को ई-प्लेटफॉर्म पर आपस में अध्ययन के विविध पहलुओं से जोड़ा जाएगा
- राजकीय कॉलेज कोटा में अब शुरू होगा भूगर्भ शास्त्र विषय
- ग्रामीण टेक्नोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी में नवाचार एवं रोजगार के लिए बायोटेक्नोलॉजी एवं रूरल टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर
- 3.60 लाख बालिकाओं को स्कूलों में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग
- 11 प्रतिशत बजट बढ़ोतरी की गई है उच्च शिक्षा विभाग के लिए
- 162 करोड़ रु. की लागत से आईटीआई भवनों का होगा निर्माण
- 21.32 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी हुई है श्रम एवं रोजगार विभाग के लिए
- 44 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जनजातीय क्षेत्रों के विद्यालयों को क्रमोन्नत करने पर
- 25 नए खेल छात्रावास बनेंगे अब संख्या हो जाएगी 75 इससे पहले 50 थी संख्या
- 32 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है 11वीं, 12वीं के पिछले तीन साल के नामांकन में
- 37 हजार पदों की भर्ती का दावा किया गया है पिछले साल के लिए
- 50 करोड़ रुपए से अलवर, बांसवाड़ा, सीकर, भरतपुर के विवि भवन
खेल के लिए भी प्रावधान
- निजी क्षेत्र में खेल अकादमी खोलने के लिए अगले साल विशेष नीति बनाई जाएगी। कदम खेल के लिए उपयोगी माना जा रहा है।
- 24.30 प्रतिशत बजट बढ़ोतरी की गई है युवा मामले एवं खेल विभाग के लिए, यह राशि है 106 करोड़ 8 लाख रुपए
Published on:
07 Feb 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
