
cj-ramana-inaugurate-digital-museum-rajasthan-legislative-assembly
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरु हो रहा है। विधानसभा में राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं का रिहर्सल भी किया गया।
इसके साथ ही अन्य तैयारियों को लेकर शुक्रवार को विधान सभा भवन में विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। शर्मा ने विधानसभा भवन में संचालित चिकित्सालयों में पर्याप्त स्टाफ, दवाएं और जांच उपकरण आदि स्थापित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कार्मिक और सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंत्री मण्डल के सदस्यों के नाम, विभाग, निवास स्थान के पते, कार्यालय एवं निवास के दूरभाष नंबरों की संशोधित सूची उपलब्ध कराने, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, विशिष्ट शासन सचिव, विभागीय अध्यक्ष एवं उनके अधीन विभागों के पते, कार्यालय व निवास के दूरभाष नंबरों की सूची विधान सभा सचिवालय को भेजने को कहा है।
विधान सभा प्रमुख सचिव शर्मा ने पूर्व की भांति सत्र काल में विधायकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बसों में आरक्षण सुविधा के लिए राजस्थान विधान सभा भवन में रोडवेज आरक्षण काउण्टर की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है। वहीं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की ओर से संचालित स्टोर में नित्य उपभोग में आने वाली विभिन्न वस्तुओं, एलोपैथिक व आयुर्वेंद दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए भी कहा है। विधान सभा प्रमुख सचिव शर्मा ने विधान सभा भवन में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, साज-सज्जा सहित पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को चैक करने के निर्देश दिए है।
Published on:
20 Jan 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
